विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान शुक्रवार (19 दिसंबर) को हो गया। ऋषभ पंत, विराट कोहली, इशांत शर्मा और नवदीप सैनी को 20 खिलाड़ियों वाली टीम में चुना गया है। हर्षित राणा उपलब्ध होने पर टीम से जुड़ेंगे। पंत कप्तानी करते दिखेंगे। आयुष बदोनी को उपकप्तान चुना गया है। दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने एक प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी। विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर को बेंगलुरु में शुरू होगी।

दिल्ली 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक ग्रुप डी में सात मैच खेलेगी। ऋषभ पंत और विराट कोहली किन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे फिलहाल यह साफ नहीं है। भारत को भी 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। दिल्ली के पहले दो मैच आंध्र और गुजरात के खिलाफ हैं। दोनों मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

तेजस्वी दहिया दूसरे विकेटकीपर

आयुष बडोनी को दिल्ली का उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि तेजस्वी दहिया दूसरे विकेटकीपर हैं। अगर पंत उपलब्ध नहीं होते हैं तो अनुज रावत को स्टैंडबाय विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। टीम में अन्य बल्लेबाज यश ढुल, प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, नितीश राणा, सार्थक रंजन, दिविज मेहरा और आयुष दोसेजा हैं।

सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव शामिल

दिल्ली की बॉलिंग लाइन-अप में तेज गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव शामिल हैं। इसके अलावा ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी और वैभव कांडपाल स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं। ऑलराउंडर रोहन राणा को भी 16 टीम में शामिल किया गया है।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), विराट कोहली, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, आयुष बदोनी (उपकप्तान), अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्या, तेजस्वी सिंह, नितीश राणा, ऋतिक शौकिन, हर्ष त्यागाी, सिमरजीत सिंह, प्रिंश यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, अनुज रावत।