भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल को सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दिल्ली की टीम की कमान मिली है। मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 16 अक्टूबर से छह नवंबर तक होगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को टीम की घोषणा की, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और नवदीप सैनी के साथ आईपीएल के उभरते हुए सितारे आयुष बडोनी, ललित यादव का नाम भी शामिल है।

दायें हाथ के बल्लेबाज हिम्मत सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। इसके अलावा टीम में हर्षित राणा, ऋतिक शौकीन औक सुयश शर्मा भी हैं। दिल्ली की टीम अपने अभियान का आगाज देहरादून में उत्तर प्रदेश के खिलाफ करेगी। इसके अलावा मंयक यादव, वैभव शर्मा और जोंटी सिंधू का भी नाम है। सैयद मुश्ताक अली का पहला मैच छत्तीसगढ़ और मिजोरम के बीच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले दिन 18 मैच होंगे।

टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 3 बदलाव किए

टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 3 बदलाव किए हैं। एक ओवर में 2 बाउंसर की अनुमति होगी। टूर्नामेंट में पहले इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल पारी के 14वें ओवर से पहले ही किया जा सकता था, लेकिन अब इस नियम का उपयोग मैच के दौरान किसी भी समय किया जा सकता है, जैसा कि इस साल आईपीएल में था। दूसरा बदलाव यह है कि टीमों को अब टॉस से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन और चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की घोषणा करनी होगी। आईपीएल के विपरीत जहां कप्तान टॉस के दौरान दो टीम शीट लाते थे और टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन को तय करते थे।

दिल्ली टीम

यश ढुल (कप्तान), प्रियांश आर्य, अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), आयुष बडोनी, क्षितिज शर्मा, देव लाकड़ा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, प्रांशु विजयरन, ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, ऋतिक शौकीन , सुयश शर्मा, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), मयंक यादव, वैभव शर्मा, जोंटी सिंधू।