Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों दमघोंटू हवा में सांस ले रही है। पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर से ढका हुआ है। ऐसे में सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है और उससे पहले दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया है। सबसे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश ने अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द किया था। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका ने भी अपना ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया और यह फैसला दिल्ली में छाई धुंध की वजह से किया गया है।
मैच रद्द होगा या कहीं शिफ्ट होगा?
श्रीलंकाई टीम की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद शनिवार शाम को होने वाले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दूसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन के भी रद्द होने के चांस हैं। शनिवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ था। प्रदूषण के कारण दोनों टीमों ने अभी तक स्टेडियम में एक भी दिन अभ्यास नहीं किया है। वहीं अभी इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं है कि मैच को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। इस पर अंतिम फैसला आईसीसी की ओर से लिया जाएगा।
विश्व कप से लगभग बाहर हैं दोनों टीमें
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश विश्व कप 2023 से लगभग बाहर हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। दोनों टीमें चाहेंगी कि वह इस वर्ल्ड कप में टेबल में टॉप-8 में फिनिश करें, क्योंकि अगर टीमें ऐसा कर नहीं पाती हैं तो वह 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी। श्रीलंका 7 मैचों में से 2 जीत और 5 हार के साथ सातवें स्थान पर है तो वहीं बांग्लादेश को 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 6 हार मिली है। बांग्लादेश 9वें पायदान पर है।
दिल्ली का AQI लगातार दूसरे दिन खराब
बता दें कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में जारी रहा। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) सुबह 11 बजे 475 के उच्चतम स्तर पर था और कम से कम शाम 5 बजे तक 450 से ऊपर रहा। शहर में सरकारी और प्राथमिक स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद घोषित कर दिया गया है। साथ ही सभी कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को रोक दिया गया है। भविष्यवाणी यही है कि सोमवार को भी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर स्तर पर ही रहेगी।