दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पूरे राज्य में चुनावी माहौल है। रैलियां हो रही हैं, नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। कहीं पीएम मोदी के नारे सुनाई देते हैं तो कहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के रैलियां हो रही हैं। इस बीच दिल्ली में किसी और शख्स ने सरगर्मी बढ़ी दी है। लोग उन्हें नेता बनाने की डिमांड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी पूरी कहानी बताते हैं।
दिल्ली के कोटला में कोहली के नारे
दिल्ली के कोटला इलाके में बीते दो दिन से केवल एक ही नाम के नारे लग रहे हैं और वह नाम है विराट कोहली। यह भारतीय खिलाड़ी रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे हैं। उन्होंने टीम के साथ दो दिन अभ्यास किया और फिर 30 जनवरी को मैच खेलने उतरे हैं। मैच के दौरान फैंस बड़ी संख्या अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम के बाहर फैंस कोहली के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो।’ लंबे समय तक यही नारे लगते रहे।
विराट कोहली के कारण दर्शकों की लगी भीड़
कोहली की उपस्थिति के कारण 12000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इस कारण कोहली को पहले दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
दिन का आकर्षण हालांकि कोहली थे और उन्होंने रेलवे की पारी के दौरान मैदान पर रहकर दर्शकों के साथ-साथ अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। वह अधिकतर समय स्लिप में खड़े रहे। कोहली शुक्रवार को बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और तब अधिक दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है।
मैच का हाल
रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए। दिल्ली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 41 रन बनाए थे। नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने सुबह की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पहले सत्र में रेलवे का स्कोर पांच विकेट पर 66 रन कर दिया। इसके बाद उपेंद्र और अनुभवी स्पिनर कर्ण शर्मा (50) ने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करके रेलवे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।