आईपीएल 2025 में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए टीम के सहयोगी स्टाफ के किसी एक सदस्य को सजा दी। दिल्ली कैपिटल्स ने 16 अप्रैल को राजस्थान पर नाटकीय जीत दर्ज की और इसके बाद इस टीम के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर फाइन लगाया गया।

मुनाफ पटेल को मिला एक डिमेरिट अंक

मुनाफ पटेल को आचार संहिता का पालन नहीं करने के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया साथ ही मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाने की घोषणा की गई। आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया जो खेल भावना के विपरीत था साथ ही उन्होंने मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया।

हालांकि आईपीएल की तरफ से उनकी तरफ से की गई अपराध के बारे में कुछ नहीं बताया गया, लेकिन ऐसा लगता हैकि दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा 188 रन से टारगेट का बचाव करने के दौरान मुनफ की चौथे अंपायर के साथ तीखी बहस हुई थी, ये शायद उसकी वजह से हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुनाफ पटेल एक अधिकारी के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस सीजन में इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल पर भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मैच में दिल्ली को हार मिली थी। वहीं 16 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का मुकाबला टाई हो गया था क्योंकि दोनों टीमों ने 188 रन बनाए थे। इसके बाद खेल सुपर ओवर में चला गया और दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 11 रन पर रोक दिया। इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने सिर्फ चार गेंदों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिला दी।