नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछने रेप (दुष्कर्म) केस में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 17 साल की एक लड़की ने दिल्ली कैपिटल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में संदीप लामिछने की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

संदीप सबसे अधिक यात्रा करने वाले नेपाली क्रिकेटर्स में से एक हैं। संदीप लामिछने ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), बिग बैश लीग (बीबीएल), कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) समेत दुनिया भर की कई शीर्ष क्रिकेट लीगों के लिए खेला है।

संदीप लामिछने आईपीएल में 2018 से 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा रहे। उन्होंने आईपीएल में 9 मैच में 13 विकेट लिए थे। नेपाल का यह लेग स्पिनर इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के लिए वेस्टइंडीज में हैं।

संदीप लामिछने अभी हाल ही में शुरू हुए सीपीएल 2022 का हिस्सा हैं। सीपीएल 2022 में संदीप लामिछने जमैका तलावाहस (Jamaica Tallawahs) के साथ करार किया है। हालांकि, संदीप ने इस सीजन सीपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

नेपाल के गंडकी प्रांत में स्यांगजा जिले में 2 अगस्त 2000 को जन्में संदीप लामिछने 2018 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 31 मई 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उस मैच में वह आईसीसी वर्ल्ड 11 का हिस्सा थे।

संदीप लामिछने ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत एक अगस्त 2018 को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से की थी। संदीप लामिछने ने अब तक 30 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 154 (वनडे में 69 और टी20 इंटरनेशनल में 85) विकेट लिए हैं।