मुंबई इंडियंस को 30 मई को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टायटंस के खिलाफ मैदान पर उतरना है, लेकिन इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई के दो खिलाड़ियों के घुटनों पर पट्टी बंधी दिखी और दोनों लंगड़ाकर चलते हुए नजर आए। आईपीएल प्लेऑफ से ठीक पहले मुंबई के तीन खिलाड़ी पहले ही टीम छोड़कर जा चुके हैं और अब दो खिलाड़ियों का इंजर्ड होना इस टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
लंगड़ाकर चलते नजर आए दीपक और तिलक
दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा दोनों लंगड़ाते हुए देखे गए। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबईको अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पडा था और ये टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने से चूक गई थी। मुंबई का सामना एलिमिनेटर मैच में गुजरात के साथ है जो मजबूत टीम है और मुंबई के इन खिलाड़ियों का इंजर्ड होना इस टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
दीपक चाहर को पहली बार मुंबई ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था जो लगातार अपने करियर में चोटों से जूझ रहे हैं। दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ मुंबई टीम की गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। पैर में पट्टी लगाने के बाद उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की थी। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहम एलिमिनेटर से पहले चाहर और तिलक वर्मा चोटों से जूझते नजर आ रहे हैं। दीपक और तिलक जिसत तरह से लंगड़ाते नजर आए इससे लगता है कि दोनों नॉकआउट मुकाबले के लिए फिट नहीं हो सकते हैं।
तिलक वर्मा को भी पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी और वो भी टीम के साथ मुल्लांपुर जाते समय असहज दिखे। अगर दोनों प्रमुख खिलाड़ी अनफिट होते हैं, तो इससे मुंबई इंडियंस के हाई-प्रेशर मैच जीतने की संभावनाओं पर काफी असर पड़ सकता है। मुंबई और गुजरात दोनों के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि इसमें हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम के पास आगे बढ़ने का एक मौका होगा। (नोट- जनसत्ता डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
