GT vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टायटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में अपनी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। वहीं इस मैच में जॉन बीयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम के सीनियर खिलाड़ी व पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी।
दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन से बाहर
मुंबई ने दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया क्योंकि उन्हें इंजरी थी। दीपक को पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में इंजरी हुई थी। उनकी जगह ग्लीसन को मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी जो तेज गेंदबाज हैं। इस मैच के लिए मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जिसमें जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ज ग्लीसन और राज अंगद बावा मौजूद हैं।
कुसल मेंडिस को बटलर की जगह मिला मौका
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। शुभमन गिल ने बताया कि इस मैच में जोस बटलर की जगह उनकी टीम में कुसल मेंडिंस को शामिल किया गया जबकि अरशद खान की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई। गुजरात के लिए तीसरे नंबर पर अब बटलर की जगह मेंडिस खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट प्लेयर- कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर- शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अरशद खान।