इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंजरी भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। देखते ही देखते भारत के तीन खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पहले शुभमन गिल उसके बाद आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर भी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड भेजे गए 24 खिलाड़ियों में 21 ही शेष रहे गए हैं। इस स्थिति में बोर्ड 4 अगस्त से पहले कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने की प्लानिंग कर सकता है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हम तुरंत इस बात पर विचार करेंगे कि चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट इंग्लैंड भेजे जा सकते हैं या नहीं।’

दीपक चहर, भुवी और हार्दिक जाएंगे इंग्लैंड ?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद एक नाम को लेकर सभी क्रिकेट पंडितों ने खूब चर्चा की थी और वो नाम था भुवनेश्वर कुमार का। हर किसी का मानना था कि इंग्लैंड की पिचों पर अगर भारत के स्विंग मास्टर को नहीं खिलाया जाएगा तो वे कहां खेलेंगे। ऐसे में अब जब रिप्लेसमेंट भेजने की बात जोरों पर है तो भुवी का नाम इस कड़ी में सबसे आगे है। आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर की जगह भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड भेजने के नाम की अटकलें इस वक्त तेज हो गई हैं।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ जीत के हीरो रहे दीपक चहर को भी मौका मिल सकता है। चहर भी स्विंग कराने में मास्टर हैं और अपनी बल्लेबाजी उन्होंने सबको दिखा ही दी है दूसरे मुकाबले में। आपको बता दें कि इससे पहले गिल के भारत लौटने पर बोर्ड ने रिप्लेसमेंट भेजने से मना कर दिया था।

इन सभी चर्चाओं के बीच इस बात पर भी नजर डालनी होगी कि इंग्लैंड जाया कैसे जाएगा। ये नॉर्मल वक्त नहीं है भारतीय खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका में हैं। एक बबल से दूसरे बबल में जाना आसान नहीं होगा और तब जब श्रीलंका को पहले यूके सरकार ने ‘रेड लिस्ट’ में डाल रखा हो। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम को इंग्लैंड में रिप्लेसमेंट मिलेंगे या फिर 21 सदस्यों के साथ ही भारत को आगे बढ़ना होगा।