आईपीएल प्वॉइंट टेबल में में टॉप टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुरुवार (10 मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। दिल्ली इस वक्त टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। टी-20 टूर्नामेंट का 42वां मैच होगा, जो कि दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा। मैच शाम आठ बजे शुरू होगा। केन विलियम की टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। यह मैच जीतकर पर वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में शामिल होने वाली पहली टीम बनने की कोशिश करेगी।
दिल्ली के लिए यह मैच होम ग्राउंड के कारण अहम है। ऐसे में गौतम गंभीर की गैंग अपने फैंस को निराश न करते हुए इस मैच में दम-खम झोंकेगी और प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद मजबूत करेगी। अगर दिल्ली यह मैच जीती तो उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रहेगी। हैदराबाद को इस स्थिति में प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए थोड़ा रुकना पड़ेगा।
[matchcode-to-post id=”ddsh05102018186212″]
सीजन-11 में अब तक 60 में से 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की शुरुआत 22 मई से होने जा रही है। सनराइजर्स हैदराबाद 16, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 14 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर है। यहां क्लिक कर जानिए किन-किन टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हैं...
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल और राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। दोनों ने 10 मुकाबलों में 13-13 विकेट अपने नाम किए हैं। यहां क्लिक कर पढ़िए कुछ रोचक फैक्ट्स...
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल और अफगानिस्तान के राशिद खान दोनों दस दस मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं जबकि बांग्लादेशी हरफनमौला शाकिब अल हसन ने 10 विकेट चटकाये हैं। वहीं बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश कर रहे विलियमसन आरेंज कैप की दौड़ में अंबाती रायुडू के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक समेत 410 रन बना लिये हैं और आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में भी 39 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 56 रन बनाये।
सनराइजर्स हैदराबाद: एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन, मनीष पांडे, शिखर धवन, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, नमन ओझा, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्चियन, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
श्रेयस अय्यर की टीम अगर हारी तो वह इस रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में सनराइजर्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम होगी। हालांकि, दिल्ली अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन में अभी तक हारी नहीं है। वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स-11 पंजाब को यहां मात दे चुकी है। प्वॉइंट टेबल में हैदराबाद 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी है। टीम ने 10 में से उसने आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में टीम को हार झेलनी पड़ी। वहीं, दिल्ली की हालत इस सूची में कुछ अच्छी नहीं है। टीम टूर्नामेंट में खेले गए कुल 10 मैचों में से महज तीन ही जीत पाई है। ऐसे में उसके खाते में छह अंक हैं।
दिल्ली को प्लेऑफ में प्रवेश के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। हैदराबाद और दिल्ली का सामना अब तक 11 बार आईपीएल में हो चुका है और इसमें हैदराबाद ने सात मैच जीतते हुए बढ़त बना रखी है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-11 के पिछले मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को सात विकेट से हराया था। ऐसे में दिल्ली इस बार अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी।
इधर, दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले से पहले हैदराबाद के खिलाड़ी रिलैक्स करते दिखे। बुधवार (नौ मई) को स्विमिंग का आनंद लेते हुए कुछ यूं नजर आए हैदराबाद के खिलाड़ी।
दिल्ली अपने होमग्राउंड पर आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। यह बात नेट प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को देखकर मालूम पड़ रही है। हैदराबाद को कड़ी चुनौती देने के लिए दिल्ली का हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देता नजर आया। गुरुवार दोपहर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए ऋषभ पंत।
हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पृथ्वी शॉ ने तगड़ी तैयारी की है। उम्मीद है कि आज शाम वह दिल्ली को अच्छी शुरुआत (बल्लेबाजी में) कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।