इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार (10 मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (नाबाद 128) के पहले आईपीएल शतक के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 रन बनाए। अपनी पारी में धवन ने 50 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। कप्तान केन विलियमसन ने उनका अच्छा साथ दिया और 53 गेंदों में आठ चौके तथा दो छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट लिए 176 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए  दिल्ली को पृथ्वी शॉ के रूप में शुरुआती झटका लगा। शॉ महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जेसन रॉय (11) भी अगली ही गेंद पर चलते बने। ऋषभ पंत एक बार फिर साथी बल्लेबाज के साथ तालमेल नहीं बैठा सके, जिसका खामियाजा कप्तान श्रेयस अय्यर (3) को चुकाना पड़ा। हर्षल पटेल ने 17 गेंदों में 24 रन की पारी खेली लेकिन वो भी रनआउट के चलते दुर्भाग्यवश अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि ऋषभ पंत ने 63 गेंदों में 7 छक्कों और 15 चौकों की मदद से नाबाद 128 रन बनाकर इसकी भरपाई जरूर की। पंत ने इस शतक के साथ आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विपक्षी टीम की ओर से शाकिब अल हसन को 2, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता हाथ लगी।

Live Blog

VIVO IPL 2018, DD vs SRH at Feroz Shah Kotla Live Cricket Score Updates: 

Highlights

  • धवन-विलियमसन ने ऋषभ पंत के शतक पर फेरा पानी, 9 विकेट जीत दर्ज की

  • धवन-विलियमसन की पार्टनरशिप की बदौलत जीत के करीब पहुंची हैदराबाद की टीम

  • दिल्ली ने दिया 188 रन का टारगेट

  • दिल्ली को लगा चौथा झटका

  • रन आउट हुए श्रेयस अय्यर

  • पंत ने जड़ी बैक-टू-बैक बाउंड्री

  • प्लेइंग इलेवन:

  • राशिद-कौल ने किया प्रभावित

  • दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

23:42 (IST)10 May 2018
धवन-विलियमसन ने ऋषभ पंत के शतक पर फेरा पानी, 9 विकेट जीत दर्ज की

शिखर धवन और विलियमसन की जोड़ी ने दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत की शतकीय पारी पर पानी फेर दिया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 19वें  ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की। शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 92 रन और विलियमसन ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए।

23:22 (IST)10 May 2018
जीत से 8 रन दूर हैदराबाद की टीम

अपना चौथा ओवर डालने आए लियाम प्लंकेट। पहली गेंद पर एक रन, दूसरी गेंद पर 2 और तीसरी गेंद पर एक रन आया। लियाम प्लंकेट ने इस ओवर में 10 रन लुटाए, जिसमें एक चौका भी शामिल है। हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेदों पर 8 रन की जरूरत है। हैदराबाद- 180/1 (18)

23:10 (IST)10 May 2018
धवन-विलियमसन की पार्टनरशिप की बदौलत जीत के करीब पहुंची हैदराबाद की टीम

16वां ओवर लियाम प्लंकेट को थमाया गया। पहली,दूसरी गेंद पर एक-एक रन। तीसरी गेंद पर 2 रन आए। चौथी गेंद पर सेट बल्लेबाज विलियमसन ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन जोड़े। हैदराबाद को यहां से जीत के लिए 24 गेंद पर 24 रनों की दरकार है। हैदराबाद- 163/1 (16)

22:59 (IST)10 May 2018
शिखर धवन ने चौके से ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत किया

14वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा गया। पहली गेंद पर एक रन। दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर  2, तीसरी गेंद पर 1 रन आया। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 9 रन जोड़े। हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत है। हैदराबाद - 139/1 (14)

22:44 (IST)10 May 2018
अर्धशतक से एक रन दूर शिखर धवन, हैदराबाद ने पार किया 100 का आंकड़ा

अपना तीसरा ओवर डालने आए अमित मिश्रा। पहली और दूसरी गेंद पर एक-एक रन आया। तीसरी गेंद पर विलियमसन ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर एक रन आया। पांचवी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाया। इस ओवर में 14 रन आए। हैदराबाद- 105/1 (11)

22:32 (IST)10 May 2018
शिखर धवन की अच्छी बल्लेबाजी, 23 गेंद पर बनाए 43 रन

9वां ओवर अमित मिश्रा को  थमाया गया। पहली गेंद पर शिखर धवन ने एक रन लेकर स्ट्राइक विलियम्सन को दी। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर एक रन आया। चौथी, पांचवी पर एक-एक रन। आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा। हैदराबाद- 80/1 (9)

22:24 (IST)10 May 2018
अमित मिश्रा की अच्छी गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए 7 रन

अमित मिश्रा अपने पहला ओवर डालने आए। पहली गेंद पर 1 रन। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर  बल्लेबाज केन विलियमसन ने चौका जड़ा। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के खाते में 7 रन जोड़े। हैदराबाद- 58/1 (7)

22:09 (IST)10 May 2018
हैदराबाद दबाव में

हैदराबाद ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 6, जबकि शिखर धवन 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हैदराबाद इस वक्त 7.25 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को जीत के लिए 159 रन की दरकार है।

21:56 (IST)10 May 2018
हैदराबाद की संभली हुई शुरुआत

हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और एलेक्स हेल्स क्रीज पर आ चुके हैं। पहली तीन गेंदें डॉट। अगली बॉल पर हेल्स ने डबल लिया और टीम का खाता खुला। पांचवीं बॉल पर मिड विकेट की दिशा में चौका। गेंद ट्रेंट बोल्ट के हाथों में। हैदराबाद- 6/0 (1)

21:37 (IST)10 May 2018
दिल्ली ने दिया 188 रन का टारगेट

पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली ही बॉल पर मैक्सवेल कैच आउट। क्रीज पर विजय शंकर आ चुके हैं। दूसरी गेंद पर पंत ने चौका लगाया। अगली बॉल पर फिर से चौका। चौथी बॉल पर छक्का। अगली दो गेंदों पर फिर से सिक्स। इस ओवर से कुल 26 रन आए। पंत ने लगातार 5 गेंदों पर बाउंड्री लगाई। दिल्ली ने हैदराबाद को 188 रन का टारगेट दिया।

21:31 (IST)10 May 2018
ऋषभ पंत ने जड़ा करियका का पहला शतक

सिद्धार्थ कौल अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर चौका और पंत ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। पंत आईपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं। पांचवीं बॉल पर मैक्सवेल ने चौका लगाया। इस ओवर से 10 रन। दिल्ली- 161/4 (19)

21:25 (IST)10 May 2018
शतक की ओर ऋषभ पंत

दिल्ली ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 4, जबकि ऋषभ पंत 97 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली इस वक्त 5.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। पंत शतक की ओर।

21:13 (IST)10 May 2018
पंत के दम टिकी दिल्ली

सिद्धार्थ कौल के तीसरे ओवर की शुरुआत पंत ने छक्के के साथ की। अगली गेंद पर सिंगल। मैक्सवेल क्रीज पर। तीसरी बॉल पर सिंगल। अगली दो गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 9 रन बने। दिल्ली- 120/4 (16)

21:04 (IST)10 May 2018
दिल्ली को लगा चौथा झटका

राशिद खान अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर पटेल ने सिंगल निकाला। अगली गेंद गुगली, जिसपर 1 रन। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। लास्ट गेंद पर  हर्षल पटेल रनआउट। दिल्ली को चौथा झटका लगा। दिल्ली- 98/4 (14)

20:56 (IST)10 May 2018
पंत ने लगाए तीन चौके

राशिद खान अपना दूसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिंगल। अगली दो गेंदों पर पंत ने चौके  जड़े। चौथी और पांचवीं गेंद पर सिंगल। लास्ट गेंद पंत ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 15 रन बने। दिल्ली- 81/3 (12)

20:46 (IST)10 May 2018
दिल्ली ने पूरे किए 50 रन

दिल्ली ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। हर्षल पटेल 4, जबकि ऋषभ पंत 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली इस वक्त 5.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। 

20:37 (IST)10 May 2018
शाकिब ने बैक-टू बैक झटके दो विकेट, देखें वीडियो...

20:36 (IST)10 May 2018
रन आउट हुए श्रेयस अय्यर

संदीप शर्मा अपने तीसरे ओवर के साथ। पहली तीन गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर तालमेल का अभाव और दिल्ली ने श्रेयस अय्यर का विकेट खो दिया। अय्यर रनआउट। दिल्ली को तीसरा झटका लग चुका है। मैदान पर हर्षल पटेल आ चुके हैं। दिल्ली- 44/3 (8)

20:27 (IST)10 May 2018
पंत ने जड़ी बैक-टू-बैक बाउंड्री

सिद्धार्थ कौल पावरप्ले का आखिरी ओवर डालते  हुए। पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाया। अगली बॉल पर फिर से चौका। तीसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका। पांचवीं बॉल को पंत ने हवा में उठाया, मगर सेफ। इससे 2 रन। इस ओवर से कुल 15 रन। दिल्ली- 38/0 (6)

20:13 (IST)10 May 2018
दिल्ली की संभली हुई बल्लेबाजी

भुवनेश्वर कुमार अपने दूसेर ओवर में। पहली दो बॉल डॉट। अगली गेंद पर रॉय ने कदमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया। इस ओवर से कुल 5 रन। दिल्ली ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं।

20:04 (IST)10 May 2018
पृथ्वी शॉ-जेसन राय ने की ओपनिंग

दिल्ली की तरफ से सलामी जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय मैदान पर आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली दो बॉल डॉट। तीसरी गेंद पर डबल के साथ पृथ्वी ने टीम का खाता खोला। इस ओवर से कुल 3 रन। दिल्ली- 3/0 (1)

19:51 (IST)10 May 2018
प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, ल्याम प्लकंट, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम और ट्रैंट बाउल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

19:39 (IST)10 May 2018
राशिद-कौल ने किया प्रभावित

सनराइजर्स की गेंदबाजी अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज राशिद खान और बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाल रहे हैं। हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी में अन्य गेंदबाजों को भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल का साथ भी मिल रहा है। ऐसे में विलियमसन को शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे का साथ मिल रहा है। दिग्गज खिलाड़ी युसुफ पठान को अपनी फॉर्म में आने में थोड़ा समय लगा है।

19:33 (IST)10 May 2018
दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। श्रेयस अय्यर का कहना है कि उन्हें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं। दिल्ली ने अपने शेष सभी मैच घर में ही खेलने हैं।

19:22 (IST)10 May 2018
मिली-जुली रही दिल्ली की गेंदबाजी

दिल्ली की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट, आवेश खान, इंग्लैंड के लियाम प्लंकट और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के साथ स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

19:15 (IST)10 May 2018
उतार-चढ़ाव से गुजर रही दिल्ली

दिल्ली की सलामी बल्लेबाजी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। हालांकि, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर की टीम को अच्छे रन बनाने में मुश्किल हो रही है। पृथ्वी के अलावा, श्रेयस और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आशा है कि हैदराबाद के खिलाफ टीम अच्छा स्कोर बनाएगी।