इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होने वाली है। आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। अपने अभियान की शानदार शुरुआत के बाद सनराइजर्स को बृहस्पतिवार को लखनऊ टीम के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Delhi Capitals 
166/3 (16.0)

vs

Sunrisers Hyderabad  
163 (18.4)

Match Ended ( Day – Match 10 )
Delhi Capitals beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

हैदराबाद की पिच से किसको फायदा?

हैदराबाद और दिल्ली के बीच मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर में खेला जाएगा। जे.एस. राजशेखर रेड्डी एडीए-वीडीसीए की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इसलिए यहां पहली पारी में 200 से अधिक का स्कोर बन सकता है। आईपीएल में, विशाखापत्तनम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी मैचों में से 50% जीते हैं। आईपीएल में यहां पिछली तीन पहली पारी के कुल स्कोर 191, 272 और 209 रहे हैं।

विशाखापत्तनम स्टेडियम के रिकॉर्ड

इस स्टेडियम में आईपीएल के कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। इन 16 मैचों में से 8 बार पहले बल्लेबाजी और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। वहीं 9 बार टॉस जीतने वाली और 7 बार टॉस हारने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 272 का है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं यह मैच दोपहर में खेला जाएगा तो यहां ओस कोई असर नहीं डालेगी। टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं। ये मैच दोपहर में खेला जाएगा तो यहां ओस कोई असर नहीं डालेगी। टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं।

हैदराबाद के मौसम का हाल

विशाखापत्तनम में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। शाम सात बजे टॉस होगा। उस वक्त तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मैच के दौरान भीषण उमसे रहेगी जो कि 71 प्रतिशत के आसपास है। ऐसे में खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है।