इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के 35 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने थी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर हैदराबाद की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 89 रन जबकि शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। इनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 46 रन जबकि नितीश रेड्डी ने 37 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में पंत की पहले गेंदबाजी का फैसला सही नहीं रहा और दिल्ली के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और उनकी गेंदों पर खूब रन बने। अब दिल्ली को जीत के लिए 267 रन बनाने हैं।
दिल्ली की तरफ से इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 16 रन जबकि वॉर्नर ने एक रन की पारी खेली। जैक फ्रेजर ने 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर वो 18 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 42 जबकि स्टब्स ने टीम के लिए 10 रन का योगदान दिया। ललित यादव ने 7 रन जबकि अक्षर पटेल ने 6 रन की पारी खेली। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में 44 रन बनाकर नाबाद रहे और इस मैच में दिल्ली की टीम ने 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें 67 रन से हार मिली। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हैदराबाद की ये 7वें मैच में 5वीं जीत रही तो वहीं दिल्ली की ये 8वें मैच में 5वीं हार रही। पैट कमिंस की टीम के अब 8 प्वाइंट हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई जबकि दिल्ली की टीम अंकतालिका में 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।
Indian Premier League, 2024
Delhi Capitals
199 (19.1)
Sunrisers Hyderabad
266/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 35 )
Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 67 runs
दिल्ली को घरेलू मैदान पर हैदराबाद ने 67 रन से हरा दिया
हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में 125 रन बना लिए हैं और दिल्ली के गेंदबाजों के पास हेड और अभिषेक की बल्लेबाजी का कोई जवाब नजर नहीं आ रहा है। हेड ने अब तक 26 गेंदों पर 84 रन बना लिए हैं जबकि अभिषेक ने 10 गेंदों पर 40 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 5 ओवर में ही 105 रन बना लिए हैं और हेड के साथ अभिषेक खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हेड अभी 62 रन जबकि अभिषेक 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली को विकेट की तलाश है, लेकिन गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं।
ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक इस मैच में छक्के के साथ सिर्फ 15 गेंदों पर पूरा किया और हैदराबाद ने 3 ओवर में ही 62 रन बना लिए हैं। हेड अभी क्रीज पर 16 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद हैं।
हेड बेहद तेज गति से रन बना रहे हैं और दूसरे ओवर में 21 रन बने। हेड ने दूसरे ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाया और हैदराबाद ने 2 ओवर में 40 रन बना लिए हैं। दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है।
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर। खलील अहमद ने गेंदबाजी की शुरुआत की। हेड ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर अभिषेक ने चौका जड़ा। दिल्ली का स्कोर 1 ओवर के बाद बगैर विकेट के 19 रन। हेड 15 और अभिषेक 4 रन बनाकर क्रीज पर।
सनराइजर्स हैदराबाद: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार।
डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम में बदलाव हुए हैं। डेविड वॉर्नर की वापसी हुई। इशांत शर्मा की जगह एनरिक नॉर्खिया को मौका मिला। सुमीत कुमार की ललित यादव को मौका मिला।
पिच के एक साइड दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज और दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज प्रैक्टिस कर रहे हैं। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा और मुकेश कुमार गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद के लिए पैट कमिंस बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मार्को यानसेन को प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है। वह बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। यानसेन को मौका मिला तो एडेन मार्कराम को बाहर बैठना पड़ सकता है।
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा लेग दिल्ली में हुआ था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अपने 2 घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलने पड़े थे। टीम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच हैदराबाद की टीम मैदान पर पहुंच गई है।
अरुण जेटली स्टेडियम में फिलहाल दिल्ली के खिलाड़ी वॉर्म अप कर रहे हैं। टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली, जिस पिच पर मैच होना है वहां मौजूद है। उसके बगल वाली पिच पर दिल्ली के खिलाड़ी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं।
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वॉर्नर की उंगली में चोट लग गई थी और इसके बाद वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। जीटी के खिलाफ मैच से पहले मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उनका एक्स-रे सही था, लेकिन थोड़ी सूजन उंगली के पास थी। ऐसी स्थिति में ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम प्लेइंग इलेवन में वॉर्नर को जगह देती है या नहीं।
दिल्ली की पिच पर हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी मुश्किल कुलदीप यादव और अक्षर पटेल खड़ी कर सकते हैं। कुलदीप की खास बात ये है कि वो विकेट निकालने में माहिर हैं और अक्षर पटेल रन रोककर दवाब बनाते हैं। कुलदीप की विकेट लेने की काबिलियत उन्हें सबसे अगल बनाती है और दिल्ली की स्लो पिच पर वो कमाल कर सकते हैं।
दिल्ली की जीत की राह में सबसे बड़ी बाधा ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन हो सकते हैं। हेड में पिछले मैच में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी जबकि क्लासेन मध्यक्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं और दोनों शानदार फॉर्म में हैं। हेड और क्लासेन के अलावा अभिषेक शर्मा और मार्करम भी दिल्ली के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। [इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे]।
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। [इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल]।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर की उंगली में चोट लग गई थी और इसके बाद वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। मैच से पहले यह फैसला होगा कि वह खेलेंगे या नहीं। हालांकि, वह शुक्रवार को नेट्स बगैर दिक्कत के बल्लेबाजी करते दिखे।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी की बात करें तो वह बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में पैट कमिंस के सामने उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती ट्रेविस हेड को रोकने की होगी। हेड ने आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैच में 47 की औसत और 199.15 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 7 में 3 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है।
