शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी की और अपने पहले ही लीग मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के खिलाफ पंजाब की तरफ से जीत के हीरो सैम करन रहे जिन्होंने 63 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत की कहानी लिखी। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी ओपनिंग करते हुए टीम के लिए 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। धवन ने इस 4 चौकों के दम पर आईपीएल में इतिहास रच दिया।

900 बाउंड्रीज (चौके प्लस छक्के) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन

दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ अपनी 22 रन की पारी में धवन ने 4 चौके लगाए और वह आईपीएल में 900 बाउंड्रीज (चौके और छक्के) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए साथ ही इतिहास भी रच दिया। शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा चौके प्लस छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 878 बाउंड्रीज जड़े हैं। वहीं डेविड वॉर्नर इस लीग में 877 बाउंड्रीज के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 811 बाउंड्रीज के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि 761 बाउंड्रीज के साथ क्रिस गेल पांचवें नंबर पर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज

902 – शिखर धवन
878-विराट कोहली
877 – डेविड वार्नर
811 – रोहित शर्मा
761 – क्रिस गेल
709 – सुरेश रैना
664 – एबी डिविलियर्स

धवन ने जीता सीजन का पहला मैच

दिल्ली को हराकर धवन ने अपनी कप्तानी में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में पंजाब ने पहले गेंदबाजी की और ऋषभ पंत की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे और पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।