IPL 2023,DC vs KKR Dream 11 Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स दो ऐसी टीमें जो कि इस सीजन में अपने नियमित कप्तान के बगेर खेल रही हैं। पंत की जगह लेने वाले डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स को वो सफलता नहीं दिला सके जिसकी उनसे उम्मीद थी। वहीं दूसरी ओर नितीश राणा की कप्तानी में केकेआर का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। केकेआर ने पांच में से दो मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली पांच मैच बाद भी पहली जीत के इंतजार में है।
केकेआर को बदलाव की जरूरत
केकेआर के पास बदलाव करने के लिए कई स्पॉट है। सबसे पहले टीम रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह जेसन रॉय को बतौर ओपनर मौका दे सकती है। गुरबाज अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। वहीं रॉय का पाकिस्तान सुपर लीग में फॉर्म शानदार रहा था।
अगर टीम नारायण जगदीशन पर भरोसा नहीं दिखाती हैं तो मनदीप सिंह को भी टीम में मौका मिल सकता है। लॉकी फर्ग्यूसन का फॉर्म भी केकेआर के लिए मुश्किल बना हुआ है। दिल्ली के खिलाफ टीम टिम साउदी के बारे में सोच सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स रूसो पर दिखा सकती है भरोसा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से यूं तो कई खिलाड़ी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन यश ढुल इस मामले में ज्यादा ही पीछे हैं। टीम उनकी जगह राइली रूसो को जगह दे सकती है। वहीं गेंदबाजी में बात करें तो मुकेश कुमार को भी मौका दिया जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल/रिले रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान/मुकेश कुमार
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन – जेसन रॉय, नारायण जगदीशन (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर – नारायण जगदीशन
बल्लेबाज – डेविड वार्नर (vc), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर (c), मनीष पांडे
ऑलराउंडर – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल
गेंदबाज- एनरिच नार्खिया, वरुण चक्रवर्ती