DC vs GT Pitch Report Ahmedabad Weather Forecast: आईपीएल 2023 का लीग राउंड का आधा सफर खत्म हो चुका है। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइंटस 8 में से छह मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बैठी हुई है। मंगलवार को टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और उनकी टीम जीत का चौका लगाने उतरेगी। इस टीम ने अपने पिछले तीन मैच जीते हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अब तक केवल दो ही मैच जीत पाई है।
दिल्ली का हाल है बेहाल
बिना ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स के हाल बेहाल हैं। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से वो केवल दो में ही जीत हासिल कर पाई है। अंकतालिका में वह टीम आखिरी स्थान पर है। लगातार पांच मैच में हार के बाद टीम ने दो मुकाबले बैक टू बैक जीते लेकिन एक बार फिर ये टीम जीत के ट्रैक से उतर गई और पिछला मुकाबला हार गई। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तब भी गुजरात ने छह विकेट से मैच जीता था।
बल्लेबाजों को फायदा देगी पिच
ये मुकाबला गुजरात टाइटंस के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पिच बल्लेबाजों के मुफीद है, जहां उन्हें पिच से काफी मदद मिलती है। ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें इस मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिलेगी। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी पेरशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 163 है. यहां चेज करने वाली टीमों का ज्यादा फायदा मिला है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
यहां देखें गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
मौसम की बात करें तो यहां बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के खलल की संभावना कम है. मैच के दौरान मौसम साफ ही रहेगा। ऐसे में फैंस को बिना किसी रुकावट के मैच देखने का मौका मिलेगा। दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार हार्दिक पंड्या की टीम जीटी ने बाजी मारी है।