IPL 2023,DC vs GT Dream11 Prediction in Hindi: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात ने अपने पिछले सीजन के फॉर्म को जारी रखा है। इस टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से छह मुकाबले जीतकर वह 12 अंक हासिल कर चुकी है। इस समय ये टीम अंकतालिका में टॉप स्थान पर है। इसके ठीक उलट स्थिति में हैं दिल्ली कैपिटल्स।
अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है। उन्होंने 8 मैचों में से केवल दो में ही जीत हासिल की है और अब तक केवल चार ही अंक जुटा सकी है। दिल्ली इस सीजन में पहले भी गुजरात से हार चुकी है।
सुदर्शन को बेंच पर बैठा सकती है गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पिछले मैच में चोट लगी थी लेकिन मामला उतना गंभीर नहीं है. उनके अलावा टीम के लिए मुश्किल है कि विजय शंकर, अभिनव मनोहर और दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले साई सुदर्शन में किन दो खिलाड़ियों को मौका देना है. पिछले मैचों में शंकर और अभिनव के प्रदर्शन को देखकर सुदर्शन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
यहां देखें गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
दिल्ली में बदलाव की उम्मीद कम
दिल्ली कैपिटल्स विदेशी खिलाड़ियों के लिहाज से टीम में शायद ही कोई बदलाव करे. फिल सॉल्ट ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली है. रिपन पटेल या प्रियम गर्ग में से किसी एक की जगह अभिषेक पोरेल को मौका मिल सकता है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल ।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (wk), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिच नार्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार ।
ड्रीम इलेवन
कीपर- ऋद्दिमान साहा
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, राशिद खान, कुलदीप यादव
बल्लेबाज- डेविड मिलर (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर
ऑलराउंडर्स- हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श (उप-कप्तान)