IPL 2024, DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 13वां मैच रविवार (31 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 32 गेंद पर 51 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। मथिसा पथिराना ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।
MI vs RR, IPL 2024 LIVE SCORE: Watch Here
दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए और उसे 20 रन से हार मिली। एमएस धोनी ने इस मैच में 16 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सीएसके के लिए रहाणे ने सबसे बड़ी 45 रन की पारी खेली। इस मैच में दिल्ली की पकड़ सीएसके पर शुरू से ही मजबूत रही और इसका परिणाम जीत के रूप में सामने आया। दिल्ली को ऋषभ पंत की कप्तानी में पहली जीत मिली और उसे दो अंक मिले तो वहीं सीएसके को लगातार दो जीत के बाद तीसरे मैच में हार मिली। सीएसके के दो जीत के साथ अभी 4 अंक हैं।
Indian Premier League, 2024
Delhi Capitals
191/5 (20.0)
Chennai Super Kings
171/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 13 )
Delhi Capitals beat Chennai Super Kings by 20 runs
DC vs CSK TATA IPL 2024 Live Score: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन का पहला मैच जीता।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक दोनों मैच घर पर खेली है। चेपक में उसे हराना मुश्किल है। उसका असली टेस्ट घर के बाहर होगा। विशाखापत्तनम में दिल्ली के खिलाफ उसकी चुनौती आसान नहीं होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 2 मैच में 85 रन बनाए हैं। 6 छक्के लगा चुके हैं। शिवम दुबे पर इस मैच में निगाहें होंगी। खासकर कुलदीप यादव के खिलाफ।
चेन्नई की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभवाना नहीं है। दिल्ली की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ को रिकी भुई की जगह मौका मिल सकता है। वहीं ललित यादव को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिल सकता है।
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई/पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार [ इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव]
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान [इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना]
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मिशेल सैंटनर, महेश तीक्ष्णा, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश।
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन फॉर्म में है। वह 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खराब शुरुआत की है। वह 2 में से 2 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है।
दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को यहां गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करके विस्फोटक पृथ्वी साव को शामिल करने की जरूरत होगी। टी20 प्रारूप में हालांकि काफी कुछ टॉस पर निर्भर करता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पिछली चार भिड़ंत में सीएसके की चुनौती से पार नहीं पा सकी है और इसमें भी उसकी हार का अंतर 91 रन, 27 रन और 77 रन रहा है जो उसकी हालत दर्शाने के लिए काफी है। और यह भी देखना होगा कि इन तीन करारी शिकस्त में डीसी की कोर टीम लगभग समान ही रही है, बस पिछली भिड़ंत में ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं थे। इसे देखते हुए सीएसके के खिलाफ दिल्ली की जीत को टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर भी माना जायेगा। सीएसके एक बार फिर हर विभाग में मजबूत दिख रही है जो कोच रिकी पोंटिंग की डीसी से बिलकुल ही उलट है क्योंकि दिल्ली की टीम अभी तक खेल के दोनों विभाग में कमजोर रही है। डीसी के सहमालिक जीएमआर और जेएसडब्ल्यू पिछले कुछ वर्षों से नीलामी में ही टीम संयोजन में गड़बड़ी करते रहे हैं जिससे पोंटिंग या क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली घरेलू प्रतिभाओं से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
