ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने भारतीय प्रशंसकों (फैंस) को उनके 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। यही नहीं, उन्होंने भारत को अपना दूसरा घर भी बताया है। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भारत में मेरे फैंस और दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। डेविड वॉर्नर ने इसे #india #love #secondhome पर टैग भी किया है।’
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कमान डेविड वार्नर (David Warner) के हाथों में ही है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। बताया जा रहा है कि डेविड वार्नर आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में 4 सितंबर से टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का समापन 16 सितंबर को होगा।
डेविड वार्नर आईपीएल 2018 में हिस्सा नहीं ले पाए थे, क्योंकि बॉल टैम्परिंग मामले में उन पर एक साल का प्रतिबंध का लगाया था। हालांकि, पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी। भारत में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वार्नर पहले भी कह चुके हैं कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन होता है तो वह निश्चित तौर पर उसमें हिस्सा लेंगे। भले ही कोरोनावायरस कहर बरपा रहा हो।
View this post on Instagram
To all my friends and Fans in India Happy Independence Day #india #love #secondhome
बात अगर डेविड वार्नर के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 155 पारियों में 7244 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 123 मैच खेले हैं। वार्नर ने 121 पारियों में 5267 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 79 मैच खेल हैं। उन्होंने 79 पारियों में 2207 रन बनाए हैं।