पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में करियर का आखिरी टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खेमे में दहशत पैदा कर दी है। दरअसल, डेविड वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट से पहले ये कह दिया है कि मौजूदा सीरीज में हम पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने को आतुर हैं।
पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना शानदार होगा- वॉर्नर
सोमवार को सिडनी में मीडिया से बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, “मौजूदा श्रृंखला में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना शानदार होगा। हमने इस सीरीज में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, करियर के इस अंत तक पहुंचना शानदार है। हमने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत ली है, लेकिन 3-0 से जीतना और पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना शानदार होगा। हालांकि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि पाकिस्तान ने पिछले 18 महीने में अच्छा क्रिकेट खेला है।
सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर करियर का आखिरी टेस्ट खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने सीरीज के आगाज से पहले ही टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
वॉर्नर ने ले लिया वनडे से संन्यास
डेविड वॉर्नर ने सोमवार को वनडे इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट की घोषणा करके सभी को चौंका दिया। वॉर्नर ने वनडे से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। अपने करियर में 3 वर्ल्ड कप खेल चुके वॉर्नर अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान देंगे। वॉर्नर अपने करियर में 3 में से 2 बार वर्ल्ड चैंपियन का टीम का हिस्सा भी रहे।