साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का रंग इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है। फिल्म के डायलॉग से लेकर डांस स्टेप तक सभी काफी वायरल हो रहे हैं। वहीं फिल्म का एक गाना है श्रीवल्ली जिसका हिंदी वर्जन लगातार ट्रेंडिंग में है और खास बात है उस गाने में अल्लू अर्जुन का हुक स्टेप। उनके इस स्टेप को अब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने भी रिक्रिएट किया है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुष्पा का यह हुक स्टेप करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वार्नर श्रीवल्ली गाने पर अल्लू अर्जुन स्टाइल में डांस कर रहे हैं। क्रिकेटर के इस पोस्ट पर भारत के कई क्रिकेटर्स ने कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं। वहीं पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
ऑनस्क्रीन पुष्पा का जबरदस्त किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन ने वार्नर के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। एक्टर ने कमेंट में हंसने वाले इमोजी के साथ कई रिएक्शन दिए हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेटर खलील अहमद और श्रीवत्स गोस्वामी ने भी कमेंट किए हैं। वार्नर की पत्नी कैंडिस ने भी इस पोस्ट पर आग लगाने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है।
वार्नर से पहले कई अन्य क्रिकेटर भी पुष्पा फिल्म के इस डांस स्टेप को रिक्रिएट कर चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने भी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वह श्रीवल्ली सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे थे। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने भी पुष्पा के फेमस डायलॉग पर रील के साथ अपना पुष्पा लुक भी शेयर किया था।
डेविड वार्नर ने यह वीडियो शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, #Pushpa आगे क्या? यह वीडियो शेयर होते ही आग की तरह फैलने लगा। उनके इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1.4 मिलियन यानी लगभग 14 लाख लोगों ने पसंद किया है।
डेविड वार्नर ने हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज और इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली थीं। अब वह आईपीएल 2022 में खेलते नजर आएंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान को आगामी सीजन के लिए कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है। 12-13 फरवरी को बेंगुलुरु में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है।