ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेविड वार्नर के चयन पर मिशेल जॉनसन के तीखे हमले का जवाब दिया है। वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए अपने कॉलम में जॉनसन ने चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेली खिलाड़ियों के काफी करीबी हैं। इसलिए वह कठिन निर्णय नहीं ले पाते हैं। बेली ने जॉनसन को जवाब देते हुए यह कह दिया कि उन्हें उम्मीद है पूर्व तेज गेंदबाज के सबकुछ ठीक है।
बेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार को कहा, ” मुझे आर्टिकल के कुछ अंश भेजे गए हैं। मुझे आशा है कि वह ठीक हैं।” जॉनसन ने वॉर्नर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें बॉल टेम्परिंग को लेकर गलती का एहसास अभी भी नहीं है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वॉर्नर रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ का ओपनर काफी समय से जूझ रहा है।
जॉनसन ने वॉर्नर को लेकर क्या कहा?
इस बीच जॉनसन ने अपने कॉलम में वॉर्नर पर निशाना साधते हुए कहा है, “जिस तरह से वह अलविदा कहने जा रहे हैं वह अहंकार और हमारे देश के प्रति अनादर को दिखाता है। हम डेविड वार्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है? क्यों एक संघर्ष करते टेस्ट ओपनर को अपनी रिटायरमेंट की तारीख खुद तय करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?”
जॉर्ज बेली ने वॉर्नर का बचाव किया
जॉर्ज बेली ने वॉर्नर का बचाव किया और जॉनसन की इस धारणा से पूरी तरह असहमति जताई की चयन में पक्षपात होता है और वह खिलाड़ियों से दूरी नहीं रखने से सेलेक्शन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा, ” कोई मुझे यह बताए कि खिलाड़ी, टीम और कोचिंग स्टाफ की योजनाओं के बारे में न जानना कैसे फायदेमंद होगा। मुझे लगता है कि जब आपके पास कोई खिलाड़ी लंबे वक्त तक रहता है और प्रभावशाली भूमिका निभाता है तो यह सिर्फ उसकी अपेक्षाओं पूरी करने जैसा है।”
डेविड के सही विकल्प की तलाश
बेली ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप कभी किसी की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं और इतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। मैं डेविड को उसी श्रेणी में रखूंगा। उन्होंने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की है। यह ऐसी चीज है जिसके प्रति हम सचेत हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि डेविड का सही विकल्प मिले।” ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा।
