डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट के बाद आत्मकथा (Autobiography) से होश उड़ाने का वादा किया है। प्रेयरी क्लब फायर पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। वॉर्नर ने कहा कि उनकी किताब काफी दिलचस्प होगी। उनकी किताब से सैंडपेपर-गेट विवाद (Ball Tampering Controversy) को लेकर नए राज खुलेंगे। उन्होंने इस विवाद पर विस्तार से लिखने की बात कही है। उनकी ऑटोबायोग्राफी 2000 पन्नों की होगी।

वॉर्नर ने किताब को लेकर कहा, ” पाइपलाइन में निश्चित रूप से एक है और मुझे लगता है कि यह पढ़ने में दिलचस्प होगी। इस किताब में ऐसी बहुत सी चीजें होंगी जिससे मुझे लगता है कि कुछ लोगों की भौंहें तन जाएंगी। मुझे अब कुछ चैप्टर एडिट करने होंगे। कुछ और चैप्टर जोड़े गए हैं। यह 1500 पेज का था, अब शायद 2000 पेज का हो गया है।”

बॉल टेंपरिंग को लेकर क्या बोले वॉर्नर

वॉर्नर ने बॉल टेंपरिंग विवाद को लेकर कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में सोचा गया है। मुझे लगता है कि आप इस चीज पर नजर डालें कि हम आज कहा हैं। यह अतीत की बात है और इसे उठाया जाता रहता है। इसके बारे में बहुत सारी अटकलें हैं, खूब बयानबाजी हुई है, लेकिन मेरा मानना है कि टीम को आगे बढ़ना चाहिए। यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का माहौल अच्छा है। हम तीनों प्रारूपों में अच्छा खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

क्या होगा किताब में

वॉर्नर ने बॉल टेंपरिंग विवाद वॉर्नर ने कहा, ” मेरे पक्ष की कहानी कभी भी बताई जा सकती है। संभवत: किताब में निश्चित रूप से 2018 से संबंधित कुछ चीजें होंगी। मैं क्या जानता हूं, जो दूसरे जानते हैं यह उसके इर्द-गिर्द नहीं होगा, क्योंकि तब यह बस जैसे को तैसा बन कर रह जाएगा। यह किताब इस तरह की नहीं होगी। मैं चाहता हूं कि यह मेरी यात्रा, मेरी परवरिश के बारे में बताए और इसमें कुछ चीजें होंगी। इसमें जो रूट को लेकर विवाद, जिम्बाब्वे वापस जाने जैसी कई कहानी होंगी।”