ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन का कहना है कि हाल ही में रिटायर होने वाले डेविड वॉर्नर को ‘खेल के महान खिलाड़ियों’ में नहीं गिना जा सकता। 1999, 2023 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के दौरान कोच रहे बुकानन ने वॉर्नर की बीते 15 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ की। साथ ही कहा कि डॉन ब्रैडमैन, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे खिलाड़ियों को महान कहा जा सकता है, लेकिन वॉर्नर को नहीं।

बुकानन ने सेन ब्रेकफास्ट पर वॉर्नर को लेकर कहा, ” मुझे लगता है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में निश्चित रूप से असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके 8000 से अधिक रन हैं, उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच, 160 से अधिक वनडे और लगभग 100 टी20 मैच खेले हैं। प्रदर्शन उनका शानदार रहा है।”

बुकानन के हिसाब से कौन है महान खिलाड़ी

बुकानन ने कहा, ” मेरी राय में महान खिलाड़ी वे हैं जो वास्तव में कुछ असाधारण करते हैं या किया है, जिसकी बराबरी दूसरे नहीं कर सकते। इसलिए ब्रैडमैन, मैकग्रा और वॉर्न मेरी राय महान हैं। अन्य खिलाड़ी करीब हैं, लेकिन उस श्रेणी में नहीं हैं और मैं वॉर्नर को उस श्रेणी में नहीं देखता हूं।” वॉर्नर ने हाल ही में प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शान मसूद की पाकिस्तान के खिलाफ अपना विदाई टेस्ट मैच खेला। उन्होंने पहली पारी में 34 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने 75 गेंदों पर 57 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से सीरीज में जीत दिलाई।

वॉर्नर का टेस्ट करियर

वॉर्नर ने 3 मैचों में 49.83 के औसत और 65.28 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। उनका सर्वोच्च स्कोर 164 रन पर्थ टेस्ट की पहली पारी में आया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीता। 2011 में पदार्पण के बाद से अपने करियर में 112 टेस्ट मैचों में वॉर्नर ने 44.59 की औसत से 26 शतक और 37 अर्द्धशतक के साथ 8786 रन बनाए।