ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया। डेविड वॉर्नर के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी अच्छा रहा और वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहा साथ ही साथ ओवरऑल इस सीजन में रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर रहे। वॉर्नर ने अब अपनी रिटायमेंट पर बड़ा अपडेट दिया और सोशल मीडिया के जरिे बताया कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या फिर उसे विराट देंगे।

डेविड वॉर्नर अभी नहीं लेंगे रिटायरमेंट

37 साल के डेविड वॉर्नर पिछले कई साल से लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन अपनी टीम के लिए अच्छा रहा है। उनकी उम्र को देखते हुए माना जा रहा था कि वह शायद वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके बारे में बताया और शेर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आई एम नॉट डन येट। यानी इसका साफ मतलब है कि फिलहाल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे और अपने फैंस का मनोरंजन लगातार करते रहेंगे। वॉर्नर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और पिछले 12 साल से लगातार क्रिकेट फैंस का मनोरंजन अपने खेल के जरिए करते रहे हैं।

डेविड वॉर्नर ने हाल ही में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और टीम को विश्व कर खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों की 11 पारियों में 48.63 की औसत के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 535 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर इस सीजन में 163 रन रहा था। इन मैचों में उन्होंने 50 चौके और 24 छक्के लगाए।