David Warner Slams Cricket Australia: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया टीमें नेतृत्व की भूमिका से खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए आवेदन करने का मौका दिए जाने का स्वागत किया है, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने इस प्रक्रिया के लिए क्रिकेट बोर्ड के इतनी देर से फैसला लेने आलोचना भी की। डेविड वॉर्नर ने कहा कि मैं कोई क्रिमिनल (Criminal) नहीं हूं। डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित किया गया था। इस प्रकरण को ‘सैंडपेपर गेट प्रकरण’ नाम दिया गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 2018 में एक साल के लिए खेल और कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार 21 नवंबर 2022 को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से जुड़ी अपनी आचार संहिता में संशोधन किया। इसके बाद डेविड वॉर्नर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को ‘संशोधित’ करवा सकते हैं।

इतना लंबा इंतजार दर्दनाक था : डेविड वॉर्नर (David Warner Said It’s Traumatic For Me)

डेविड वॉर्नर ने कहा कि इतनी लंबा इंतजार उनके लिए ‘दर्दनाक’ था। वॉर्नर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) से कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है कि जब आप 2018 में कोई फैसला करते हैं तो यह चार दिनों में होता है। वहीं दूसरा फैसला लेने में 9 महीने लगते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संघ ने फरवरी में सीए को पत्र लिखकर वॉर्नर के प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का आग्रह करने का आग्रह किया था।

डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में आना अच्छा है जहां यह मुझे इंटीग्रिटी यूनिट से बात करने और अपना मामला सामने रखने का मौका देता है। हालांकि, यह बहुत लंबी प्रक्रिया चली। यह मेरे और मेरे परिवार और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए दर्दनाक है। जो कुछ हुआ उसे हमें फिर से करने की आवश्यकता नहीं है।’

डेविड वॉर्नर ने कहा- I Am Not A Criminal

वार्नर ने कहा, ‘मैं अपराधी (Criminal) नहीं हूं। आपको किसी स्तर पर अपील का अधिकार मिलना चाहिए। उनका प्रतिबंध (Ban) लगाना मुझे समझ में आता है, लेकिन किसी को जीवन भर के लिए प्रतिबंधित करना, मुझे लगता है कि यह थोड़ा कठोर है। मैं टीम में एक लीडर हूं, चाहे कुछ भी हो। आपको मेरे नाम के आगे सी (कप्तान) या वीसी (उपकप्तान) देखने की जरुरत नहीं है।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की नई संशोधित आचार संहिता के अनुसार, अब खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ लंबी सजा को संशोधित कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब अपने प्रतिबंध की समीक्षा करा सकते हैं, क्योंकि सीए के बोर्ड ने आचार संहिता की समीक्षा को स्वीकृति दे दी है जैसा कि अक्टूबर में बोर्ड की बैठक में आग्रह किया गया था।

सीए के बयान के अनुसार, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने इंटीग्रिटी प्रमुख (जैकी पारट्रिज) की समीक्षा के बाद खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता में बदलाव किया है। सीए के बोर्ड ने अक्टूबर में बोर्ड की बैठक में आचार संहिता की समीक्षा का आग्रह किया था। इस समीक्षा की सिफारिशों को स्वीकार किया गया है और औपचारिक स्वीकृति दी गई है।’

बयान में कहा गया, ‘बदलावों के तहत खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अब दीर्घकालीन प्रतिबंधों को संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी आवेदन पर तीन सदस्यीय समीक्षा पैनल द्वारा विचार किया जाएगा जिसमें स्वतंत्र आचार संहिता आयुक्त शामिल हैं, जिन्हें इस बात से संतुष्ट होना चाहिए कि सजा में संशोधन के लिए असाधारण परिस्थितियां मौजूद हैं।’

डेविड वॉर्नर संभाल चुके हैं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान (Sunrisers Hyderabad)

नई सिफारिशों के अनुसार, अगर उपरोक्त खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पश्चाताप और अच्छा व्यवहार दिखाता है तो आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा की जा सकती है। 35 साल के डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कप्तानी का विकल्प खुला रखा है।

डेविड वॉर्नर ने 2021 आईपीएल में छह मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई की थी। अगर प्रतिबंध हटता है तो वॉर्नर निकट भविष्य में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई के प्रबल दावेदार हैं। उन्हें बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की कप्तानी मिलने की भी उम्मीद है।