पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। कनेरिया ने अफरीदी पर आरोप लगाया है कि पूर्व कप्तान ने उनके खिलाफ साजिश रची। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट से बाहर करवाने में भी उनका ही हाथ है। अफरीदी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने ऑलराउंडर के साथ अपने खेल के दिनों को याद किया और कहा कि वे जानबूझकर उन्हें टीम से बाहर रखते थे।

कनेरिया ने इससे पहले मैच फिक्सिंग स्कैंडल में अपनी भूमिका को स्वीकार किया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जाता था। पिछले साल अख्तर द्वारा लगाए गए धार्मिक भेदभाव के आरोपों को लेकर कनेरिया ने कहा था कि वे उन खिलाड़ियों का नाम सबको बताएंगे जिन्होंने ऐसा किया था।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कनेरिया ने कहा, ‘शोएब अख्तर ने पूरी तरह सही कहा था। मैंने इंजमाम की कप्तानी में तीन साल क्रिकेट खेली थी। उन्होंने कभी भी भेदभाव नहीं किया था। फिर मैं यूनुस खान की कप्तानी में भारत दौरे पर आया था। उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया। जिस कप्तान ने मेरे साथ भेदभाव किया था वह अफरीदी थे। वह हमेशा मेरे खिलाफ रहा। घरेलू टूर्नामेंट में भी वह मुझे बाहर बिठाना चाहते थे। मैंने 16 (वास्तव में 19) वनडे खेले हैं। हर साल 2 या 3 मैच खेलने का ही मौका मिला था।’’

कनेरिया ने कहा, ‘‘मैं मुश्किल में हूं तो मेरे टीममेट कम से कम मेरा समर्थन तो करें। वसीम खान जब मोहम्मद आमिर के लिए सबसे लड़ सकते हैं तो मेरे लिए क्यों नहीं। मैं मानता हूं कि मुझसे गलती हुई, लेकिन कानून तो सबके लिए समान होना चाहिए। अलग खिलाड़ियों के लिए अलग कानून तो नहीं होना चाहिए।’’ कनेरिया ने 61 टेस्ट और 19 वनडे खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 261 विकेट और वनडे में 15 विकेट लिए। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 1020 विकेट हैं।