पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय सेलेक्टर के उस फैसले का स्वागत किया है जिसके तहत एशिया कप 2023 के लिए युजवेंद्र चहल को भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं दी गई। एशिया कप के लिए जिस 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उसमें चहल को शामिल नहीं किया गया था। एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा और पाकिस्तान व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इसका आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान में 4 तो वहीं श्रीलंका में फाइनल समेत 9 मैच खेले जाएंगे।

भारतीय टीम में जगह डीजर्व नहीं करते हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं दिए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स ने बिल्कुल सही फैसला किया है और इस वक्त वह भातरीय टीम में जगह मिलना डीजर्व नहीं करते। पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच और 18 वनडे मैच खेलने वाले दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी में निरंतर नहीं रहे हैं तो वहीं कुलदीप यादव लगातार विकेट ले रहे हैं और मध्य के ओवर्स में काफी प्रभावी हैं। उन्होंने कहा कि चहल अभी टीम इंडिया में जगह डीजर्व नहीं करते हैं क्योंकि वह इन दिनों अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जबकि दूसरी तरफ कुलदीप यादव को जो भी मौके मिले हैं उन्होंने विकेट लिए हैं और मध्य के ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

एशिया कप की टीम के ऐलान के समय जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया था कि चहल को एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं दी गई तो उन्होंने कहा कि टीम में एक ही रिस्ट स्पिनर की जगह बनती थी और इस वजह से ही कुलदीप यादव को चहल के ऊपर तरजीह दी गई और टीम में चुना गया। वहीं दानिश कनेरिया से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारतीय सेलेक्टर्स के फैसले को सही करार दिया और कहा कि अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उनका चयन एक अच्छा फैसला रहा।

गांगुली ने कहा कि चहल के ऊपर अक्षर पटेल को इस वजह से तरजीह दी गई क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि अगर टीम में कोई चोटिल हो जाता है तो फिर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकती है। एशिया कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया है वह काफी अच्छी है और टीम को जीत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)