तेलुगु गानों के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और उनके परिवार ने पंजाबी गानों की ओर रुख किया है। वार्नर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह, उनकी पत्नी कैंडिस और उनकी दो बेटियां गुरु रंधावा के लोकप्रिय पंजाबी गाने स्लोली स्लोली पर थिरकते हुए दिख रहे हैं।
वार्नर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हां अब हम इसे खो चुके हैं। अंधेरी रात में चमक।’ उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। गुरु रंधावा ने भी उनके इस वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘Swag Sir.’ वार्नर के इस वीडियो पर फैंस गुरु रंधावा की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। tiwari73540 ने लिखा, गुरु रंधावा भईया आपके सॉन्ग की दुनिया दीवानी।
पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और उनकी पत्नी को बॉलीवुड के 90 के दशक के मशूहर गाने ‘मुकाबला’ पर डांस करते हुए देखा गया था। उस वीडियो में वार्नर और कैंडिस इंडियन डांस आइकन प्रभुदेवा के गाने पर डास कर रहे थे। वीडियो में पीछे की तरफ वॉर्नर की बेटी भी डांस करती हुई नजर आई थी।
वॉर्नर ने उस वीडियो को शेयर करते हुए पूछा था, ‘कौन बेहतर है कैंडिस वॉर्नर और मैं या शिल्पा शेट्टी।’ वॉर्नर ने शिल्पा शेट्टी का नाम इसलिए लिया था, क्योंकि कुछ दिनों पहले शिल्पा ने भी इस गाने पर डांस किया था। शिल्पा जब मुकाबला गाने पर डांस कर रही थीं, तो उस वीडियो में प्रभुदेवा भी नजर आ रहे थे।
इससे पहले, वार्नर और उनके परिवार ने तेलुगु फिल्म ‘आला वैकुंठपुरामुला’ के गाने ‘रामुलु रामुला’ और ‘बुट्टा बोम्मा’ की धुनों पर डांस किया था। वार्नर अपनी बेटी के साथ पॉपुलर बॉलीवुड नंबर ‘शीला की जवानी’ की धुन पर थिरकते देखे जा चुके हैं।
बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज कोविड-19 महामारी के बीच अपने फैंस को हंसाने की हर संभव कोशिश में जुटा है। यदि कोरोनावायरस का प्रकोप न पड़ा होता तो वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई कर रहे होते। हालांकि, लॉकडाउन के कारण यह टूर्नामेंट अगली सूचना तक टाल दिया गया है।
View this post on Instagram
Yes we have lost it now . Glow in the dark night. #family #fun #love #slowly @candywarner1