CSK vs SRH: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है, लेकिन इस मैच में किसे जीत मिल सकती है इसके बारे में भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय बांगड़ ने बताया। बांगड़े मुताबिक इस मुकाबले में सीएसके को जीत मिल सकती है और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

सीएसके को मिल सकती है जीत

सीएसके और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच को लेकर संजय को लगता है कि एमएस धोनी की टीम अपनी स्पिन ताकत की वजह से हैदराबाद को आसानी से हरा देगी। उन्होंने बताया कि सीएसके टीम मैनेजमेंट अब अपने पहले के पैटर्न से आगे निकलकर किस तरह से युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि इस मैच में सीएसके हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करेगी।

सीएसके की जीत में स्पिनर की होगी अहम भूमिका

बांगड़ ने आगे कहा कि एमएस धोनी की टीम की स्पिन अटैक इसमें अहम भूमिका निभाएगी और वो चाहेंगे कि स्पिनरों को पिच से ज्यादा सहायता मिले। ये टीम अब विकसित हो रही है और वो अपने पुराने पैटर्न से आगे निकलकर युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम प्रदर्शन के मामले में निरंतर नहीं रही है। आपको बता दें कि इस मैच से पहले दोनों टीमों को अपने-अपने आखिरी मैच में हार मिली थी। सीएसके को मुंबई ने हराया था जबकि हैदराबाद को भी मुंबई ने ही हराया था।

आंकड़े हैं सीएसके के पक्ष में

आईपीएल में सीएसके और हैदराबाद के प्रदर्शन या फिर रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें सीएसके को 16 बार जीत मिली है। यही नहीं सीएसके ने अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद को अब तक खेले 5 मैचों में हर बार हराया है। इस मैच में भी सीएसके को जीत का दावेदार माना जा रहा है और आंकड़े भी इस टीम के पक्ष में ही है। हालांकि हैदराबाद की टीम चौंका सकती है क्योंकि इस टीम की बैटिंग लाइनअप काफी दमदार है जो किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने में पूरी तरह से सक्षम है।