CSK vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 में रविवार यानी 28 अप्रैल को डबल हेडर है। दिन का दूसरा यानी सीजन का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन घरेलू मैदान पर अब तक 4 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 3 में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार झेली है।
IPL 2024 Live Score CSK vs SRH: Watch Here
इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरा मैच है। अगर सीएसके घरेलू मैदान पर अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करना चाहती है तो उसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से बेहतर कोई टीम नहीं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 20 मुकाबलों में SRH को 14 बार हराया है। चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100% जीत का रिकॉर्ड है। हालांकि, आईपीएल 2024 में इतिहास की किताबें कूड़ेदान में फेंक दी गई हैं।
खासकर जहां तक एसआरएच का सवाल है। इस सीजन बल्लेबाजी के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे हैं। इसमें SRH सबसे आगे रही है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना सीएसके के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
ये है चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन।
क्या फिर अजिंक्य रहाणे का शिकार करेंगे भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 की 17 पारियों में अजिंक्य रहाणे को 6 बार आउट किया है। अजिंक्य रहाणे उनके खिलाफ 88.88 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। जयदेव उनादकट आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 25वें गेंदबाज बनने से दो कदम दूर हैं। एमएस धोनी आईपीएल में 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने से तीन कदम दूर हैं।