CSK vs SRH IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2024 में खेले पहले 3 मैचों में से 2 मुकाबले जीत चुकी है जबकि इस टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में हार मिली थी। अब सीएसके को इस सीजन का अपना चौथा मैच हैदराबाद के खिलाफ 5 अप्रैल को खेलना है। इस मैच में क्या एमएस धोनी को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है।
धोनी ने दिल्ली के खिलाफ बेहद दमदार पारी खेली थी और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए थे। वहीं सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका जाने को लेकर वीजा संबंधित कुछ इशू है जिसकी वजह से वह बांग्लादेश वापस लौट गए हैं ऐसे में सीएसके अपनी प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देगा।
धोनी का बल्लेबाजी में हो सकता है प्रमोशन
धोनी लगातार सीएसके के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने जैसी पारी खेली थी उसे सबने देखा। इसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि अगर इस मैच में धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आते तो टीम को ज्यादा लाभ मिल सकता था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या उन्हें प्रमोशन मिलता है। धोनी को अगर बल्लेबाजी में प्रमोशन मिलता है तो संभव है कि वह छठे नंबर पर उतरें और उनके बाद रवींद्र जडेजा और समीर रिजवी बल्लेबाजी करने के लिए आएं।
मुस्ताफिजुर की जगह किसे मिलेगा मौका
वीजा संबंधित परेशानी को दूर करने के लिए मुस्ताफिजुर बांग्लादेश गए हैं और अभी वो सीएसके के लिए फिलहाल तो नहीं खेलेंगे। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के लिए सीएसके के पास दो विकल्प हैं। ऐसा संभव है कि प्लेइंग इलेवन में स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा का वापसी हो और अगर ऐसा नहीं होता है तो तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकता है। मुस्ताफिजुर के नहीं होने के बाद इस बात की भी संभावना है कि हैदराबाद के खिलाफ सीएसके तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे।
हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवब दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महीश तीक्षणा/समीर चौधरी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे (इंम्पैक्ट प्लेयर)।