CSK vs RR, IPL 2023 MA Chidambaram Stadium Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 12 अप्रैल की शाम को खेला जाना है। इस मैदान को चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस मैदान पर कई पिचें हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए जो 22 गज का (जिस पिच पर मैच खेला जाएगा) इस्तेमाल किया जाएगा, वह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद होगी।
मैच की दूसरी पारी में स्पिनर्स को भी पिच से कुछ मदद मिलने की उम्मीद जताई गई है। मौसम की बात करें तो चेन्नई के आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान 2.5 किमी/घंटा की गति के साथ हवाएं चल सकती हैं। मैच के दौरान बारिश की 18% संभावना है।
IPL 2023: पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) हेड टू हेड (Head To Head)
राजस्थान रॉयल्स को चेपक स्टेडियम में 15 साल से है जीत का इंतजार
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 12 मुकाबलों में फतह मिली है। दोनों के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में 7 मैच खेले गए हैं। इनमें से एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैच जीतने में सफल रही है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ एक बार ही जीत का स्वाद चखा है।
राजस्थान रॉयल्स ने 23 मई 2008 को चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीता था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन ही बना पाई थी। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स पहली बार चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
चेपक स्टेडियम में शानदार रहा है एमएस धोनी का रिकॉर्ड
चेपक स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एमएस धोनी का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। वह इस मैदान पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगा चुके हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों के मामले में उनका नंबर सुरेश रैना के बाद आता है।