IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स विकेटकीपर एमएस धोनी ने आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट को इस तरह से स्टंप आउट किया कि सब हैरान रह गए। 43 साल की उम्र में धोनी जिस अंदाज में विकेटकीपिंग कर रहे हैं और वो जितने तेज हैं वो हैरान करने वाला है।
धोनी ने बिजली की गति से साल्ट को किया स्टंप आउट
इस मैच में आरसीबी के लिए ओपन करते हुए फिल साल्ट बेहद तेज गति से रन बना रहे थे और सीएसके के बॉलर उनसे परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन धोनी ने उन्हें आउट करते हुए अपनी टीम को राहत की सांस दी। धोनी ने साल्ट को नूर अहमद की गेंद पर आउट किया। ये गेंद नूर ने साल्ट को गूगली फेकी थी और यह स्पिन हो गई। साल्ट लेग साइड पर रहे और गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन वो बीट हो गए और उनका पिछला पांव कुछ सेकेंड के लिए उठा और तब तक धोनी ने बेल्स उड़ा दिया।
स्टंप होने के बाद साल्ट ने तीसरे अंपायर की मदद ली, लेकिन वहां भी उन्हें आउट करार दिया गया और वो पवेलियन लौट गए। धोनी ने जितनी तेज गति से उन्हें आउट किया वो हैरान करने वाला था। धोनी के इस स्टंप आउट पर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ये बिजली से भी तेज गति से स्टंप किया गया। इस मैच में साल्ट ने सीएसके के खिलाफ 16 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।