रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग का अपना दूसरा मैच खेलने के लिए चेन्नई में है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचने से पहले उसके खिलाड़ी एक उमस भरे शहर से दूसरे शहर में पहुंचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर जोरदार जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की। ईडन गार्डन में खेले गए उस मैच में आरसीबी (RCB) ने बल्ले और गेंद दोनों से दबदबा बनाया। फिल साल्ट और विराट कोहली फिर से चर्चा में होंगे, जब बेंगलुरु की टीम सदर्न डर्बी (चेपक/एमए चिदंबरम स्टेडियम) में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
146/8 (20.0)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
196/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 8 )
Royal Challengers Bengaluru beat Chennai Super Kings by 50 runs

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में सबसे तीखी प्रतिद्वंद्विता है। पिछले सीजन में दोनों के बीच खेले गए अंतिम मैच में जो हुआ उसके कारण इस बार यह और भी रोमांचक होगी। पिछले सीजन आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस बार, दोनों टीमें अपने-अपने पहले मैच जीतकर लय में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि 28 मार्च को कौन हार झेलता है?

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Head 2 Head

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 में जीत हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हिस्से सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत आई है। पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स जीती है। खास यह है कि 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स चेपक में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) से नहीं हारी है। पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस बॉस की भूमिका रहेगा।

CSK vs RCB MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बैलेंस्ड मानी जाती है। मतलब बल्ले और गेंद के बीच थोड़ा संतुलन। यहां आईपीएल 2025 का दूसरा मैच खेला जाएगा पहला मैच में 40 में से 25 ओवर स्पिनर्स ने गेंदबाजी (दूसरी पारी में 20 में से 14 ओवर) की थी। उन्हें पिच से थोड़ी, लेकिन पर्याप्त सहायता मिली। यहां खेले गए पिछले 10 में से 7 मुकाबलों (अंतिम 5 में से 4 मैच) में टीमों ने लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुना और जीत हासिल की।

CSK vs RCB Chennai Weather Forecast In Hindi

शुक्रवार 28 मार्च 2025 को चेन्नई में बारिश की 10% संभावना है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि हमें पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन चेन्नई में बहुत गर्मी पड़ने वाली है और तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। चेन्नई में हमेशा की तरह गर्मी और उमस रहेगी। इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ेगा। खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पूरे मैच के दौरान वे हाइड्रेटेड रहें।

ये है चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कम्बोज, मथीशा पथिराना, गुरजपनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।