Chennai Super Kings Vs Punjab Kings Playing 11: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का 53वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स लगातार अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी है ऐसे में प्लेऑफ से पहले एमएस धोनी की टीम विनिंग मोमेंटम वापस पाना चाहेगी। दूसरी तरफ प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है। आज हारी तो ये टीम बाहर हो जाएगी।
CSK Vs PBKS Live Score Updates: यहां देखिए लाइव स्कोर से जुड़ी सभी अपडेट्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम में आज निकोलस पूरन को बाहर करके क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है।
KKR Vs RR IPL 2021 : यहां देखिए आज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मारकरम, सरफराज खान, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवी बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखेगी। चेन्नई की टीम आज बिना बदलाव के उतरी है वहीं पंजाब ने आज निकोलस पूरन को बाहर कर क्रिस जॉर्डन को मौका दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज पंजाब किंग्स के लिए जीतना बेहद जरूरी है। प्रीति जिंटा की टीम को अगर कुछ बची हुई उम्मीद प्लेऑफ के लिए बरकरार रखनी है तो उन्हें आज सीएसके को मात देने ही होगी। सीएसके 13 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब ने 13 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और वे पाइंट्स टेबल में महज 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति है। आज अगर हारी तो केएल राहुल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं पंजाब किंग्स की टीम में आज सरफराज खान की जगह दीपक हूडा को शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में क्रिकेट एक्सपर्ट जहां रॉबिन उथप्पा को मौका देने की बात कह रहे हैं। वहीं देखना होगा पिछले मुकाबले में निगल का हवाला देकर बाहर किए गए सुरेश रैना आज खेलते हैं या नहीं। अगर रैना खेले तो उथप्पा को जगह मिलना मुश्किल है।