इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में बुधवार (30 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा बयान दिया कि संन्यास की अटकलें लगने लगीं। धोनी जब भी टॉस के लिए आते हैं खूब शोर मचता है। पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान जब उनकी बोलने की बारी आई तो खूब शोर हुआ। इसके बाद कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर सवाल किया। इस पर धोनी ने हंसते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे अगला मैच खेलेंगे या नहीं?
यह पहली बार नहीं था जब डैनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से संन्यास को लेकर सवाल किया। 2020 सीजन में शुरू हुई परंपरा को जारी रखते हुए मॉरिसन ने चेन्नई-पंजाब के बीच मैच में टॉस के दौरान धोनी से पूछा कि क्या वह 2026 सीजन में खेलेंगे?
मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं
कभी मॉरिसन को ‘Definitely Not’ जवाब देने वाले धोनी ने न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टर को आश्चर्यजनक जवाब देकर चौंका दिया। चेपक स्टेडियम में धोनी के लिए शोर के बीच मॉरिसन ने पूछा, “क्या आप अगले साल भी दिखेंगे?” इस मुस्कुराते हुए धोनी ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।”
चेन्नई को पंजाब के खिलाफ मैच जीतना जरूरी
आईपीएल 2025 में चेन्नई की हालत खराब है। वह नौ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी। हालांकि, इससे चेन्नई के प्रदर्शन में कुछ बदलाव नहीं आया। चेन्नई को पंजाब के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है। मैच हराने पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।