आईपीएल 2023 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ और इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया उन्हें ये खिताब सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने दिया। इस मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर किस कमी की वजह से उनकी टीम को हार मिली तो वहीं एमएस धोनी ने कहा कि वो टॉस के समय फैसला करने को लेकर कनफ्यूज थे।

रोहित ने बताया क्यों तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हमारे गेंदबाजों के पास स्कोर को डिफेंड करने के लिए अच्छा टोटल नहीं था। एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर क्यों वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने वही किया जो हमें सहज लगा। तिलक वर्मा इस मैच में नहीं थे और हमें मध्य में एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत थी जो स्पिनर के खिलाफ खेल सके। हमने पहले तीन विकेट सिर्फ 16 रन पर गंवा दिए। पीयूष चावला ने अच्छी गेंदबाजी की और अन्य गेंदबाजों को उनका साथ देने की जरूरत है। हमें अभी भी तीनों डिपार्टमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है।

धोनी ने पथिराना को टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना किया

इस मैच में जीत के बाद एमएस धोनी ने कहा कि प्वाइंट के नजरिए से ये हमारे लिए अहम मैच था। पिछले कुछ मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे थे, लेकिन इस मैच में जीतना अच्छा रहा। मैं टॉस के समय फैसले लेने को लेकर शंका में था क्योंकि मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन थिंक टैंक ने बारिश के बारे में सोचा और ज्यादातर लोग पहले गेंदबाजी के पक्ष में थे इस वजह से मैंने गेंदबाजी चुनी। पथिराना के बारे में धोनी ने कहा कि वो लाल गेंद की क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन आईसीसी के सभी टूर्नामेंट खेलेंगे। वो श्रीलंका के लिए बड़ा असेट बनेंगे। पिछले सीजन में वो बहुत पतले थे, लेकिन अब उनके मसल्स बढे हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats