MS Dhoni on Net Practice: आईपीएल 2024 में 23 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है। दोनों टीमों की इस सीजन यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर 19 अप्रैल को खेले गए मैच में केएल राहुल ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली थी। चेन्नई की ओर से एमएस धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। एमएस धोनी 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
एमएस धोनी ने अब 23 अप्रैल को चेपक पर भी लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को ‘रिमांड’ पर लेने योजना बनाई है। मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी किए गए वीडियोज से तो कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में एमएस धोनी Uppercut (अपरकट) की प्रैक्टिस करते हुए दिखे। एक अन्य वीडियो में एमएस धोनी प्रैक्टिस के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से बतियाते दिखे।
एमएस धोनी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी थे। बातचीत क्या हुई यह तो वीडियो में नहीं पता चला लेकिन इतना जरूर दिखा कि केएल राहुल ने एमएस धोनी से उनका बैट लिया और उसे गौर से देखा।
CSK vs LSG: MS Dhoni Net Practice Video
लखनऊ के खिलाफ 3 मैच में सिर्फ 1 बार आउट हुए एमएस धोनी
एमएस धोनी ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अब तक 3 मैच में 18 गेंदें खेलीं हैं। इसमें उन्होंने 56 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए। दोनों टीमों के बीच जिस मैच का नतीजा नहीं निकला था उसमें एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो केएल राहुल पहले नंबर पर हैं। केएल राहुल अब तक 142 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीमे के क्विंटन डिकॉक हैं।