इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 45वां मैच बारिश के कारण धुल गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ में बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। इसके बाद 19.2 ओवर के बाद फिर बारिश आ गई। लखनऊ ने तबतक 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे।

इसके बाद फिर मैच शुरू नहीं हुआ। मैच से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ की टीम क्रुणाल पंड्या को कप्तानी का जिम्मा मिला। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें दो हार के बाद जीत हासिल करने पर होंगी। चेन्नई को पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली। अंक तालिका में अभी चेन्नई चौथे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है।

Live Updates

CSK vs LSG IPL 2023 Cricket Score: क्रुणाल पांड्या कप्तानी डेब्यू पर डक पर आउट हुए। ।

19:03 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच धुला

लखनऊ से क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। बारिश के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच बारिश के कारण धुल गया। मैच बारिश के कारण पहले ही देर से शुरू हुआ था। लखनऊ की पारी में 19.2 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण मैच रोका गया। इसके बाद मैच शुरू नहीं हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा।

18:53 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: लखनऊ से आई बड़ी खबर

लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच कम से कम 5 ओवर का खेले जाने लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.28 तक शुरू हो जाना चाहिए। इसके बाद मैच भी मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा। नवाबों के शहर में बारिश जारी है। 5 ओवर का मैच हुआ तो चेन्नई को 42 रन का टारगेट मिलेगा।

18:46 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: कहीं धुल न जाए लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच

लखनऊ से बुरी खबर आ रही है। बारिश तेज हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच धुलने की ओर बढ़ रहा है। बारिश नहीं रुकी तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा। लखनऊ ने बारिश से मैच रुकने तक 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे।

18:21 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: ओवर्स कटे तो चेन्नई को क्या टारगेट मिलेगा

लखनऊ की टीम 19.2 ओवर के बाद फिर बल्लेबाजी नहीं करती है और ओवर्स में कटौती होती है तो चेन्नई को 19 ओवर में 127 का टारगेट मिलेगा। 17 ओवर का मैच हुआ तो 117 रन का टारगेट मिलेगा। 15 ओवर का मैच हुआ तो 106 का टारगेट मिलेगा। 12 ओवर का मैच हुआ 89 का टारगेट मिलेगा। 10 ओवर का खेल हुआ तो 76 रन का टारगेट मिलेगा।

18:17 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK: लखनऊ में बारिश की आंखमिचौली

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में बारिश ने पहली पारी पूरा होने से पहले फिर खलल डाल दी। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। थोड़ी पहले खबर थी कि मैदान का मुआयना करने अंपायर पहुंचे थे और कवर्स हटा दिए गए थे। अब खबर है कि बारिश फिर शुरू हो गई है और मैदान पर कवर कर दिया गया है।

18:02 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ से फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही

लखनऊ से फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। थोड़ी देर में मैच शुरू हो सकता है। ओवर्स में भी कटौती संभव है। मैच पहले ही बारिश के कारण 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। हो सकता है लखनऊ की पारी पूरी न हो। टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे।

17:23 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: बारिश ने फिर डाला मैच में खलल

लखनऊ में बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। इसके बाद 19.2 ओवर के बाद फिर बारिश आ गई। लखनऊ ने तबतक 7 विकेट पर 125 रन बना लिए थे। कृष्णप्पा गौतम 1 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी 33 गेंद पर 59 रन बनाकर क्रीज पर।

17:10 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: मथिसा पथिराना ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा

मथिसा पथिराना ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 31 गेंद पर 20 रन बनाए। के गौतम नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। आयुष बडोनी 38 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन।

17:05 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: निकोलस पूरन 19 और आयुष बडोनी 34 रन बनाकर क्रीज पर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 19 और आयुष बडोनी 34 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 44 गेंद पर 54 रन की साझेदारी हुई। महेश तीक्ष्णा के ओवर में 15 रन बने।

16:50 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: निकोलस पूरन 14 और आयुष बडोनी 9 रन बनाकर क्रीज पर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 14 और आयुष बडोनी 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 26 गेंद पर 18 रन की साझेदारी हुई। मतीशा पथिराना के ओवर में 5 रन बने।

16:35 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: मोइन अली ने लखनऊ को 5वां झटका दिया

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर लखनऊ में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मोइन अली ने लखनऊ को 5वां झटका दिया। उन्होंने करन शर्मा को 9 रन पर पवेलियन भेजा। निकोलस पूरन 5 और आयुष बडोनी बगैर खाता खोले क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 44 रन।

16:24 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: रविंद्र जडेजा ने झटका विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संकट में दिखाई दे रही है। रविंद्र जडेजा ने टीम को चौथा झटका दिया। मार्क्स स्टोइनिस 6 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ का स्कोर 7 ओवर में 4 विकेट पर 34 रन। निकोलस पूरन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। करन शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर।

16:16 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: महेश तीक्ष्णा ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए

मनन वोहरा को महेश तीक्ष्णा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे और वह पवेलियन लौट गए। करन शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मार्क्स स्टोइनिस क्रीज पर। लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5.5 ओवर में 27 रन पर 3 विकेट।

16:06 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK Live: मोइन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता

मोइन अली ने काइल मेयर्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 गेंद पर 14 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर करन शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। मनन वोहरा 4 रन बनाकर क्रीज पर। लखनऊ सुपरजांयट्स का स्कोर 34 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन।

15:56 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: काइल मेयर्स ने चौके से खोला खाता

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर काइल मेयर्स ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। दूसरा ओवर तुषार देशपांडे लेकर आए। हालांकि, उनके ओवर में मनन वोहरा ही सिर्फ एक रन बना पाए। दो ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए 6 रन है।

15:49 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: मनन वोहरा और काइल मेयर्स ने की पारी की शुरुआत

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मनन वोहरा और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर पहला ओवर लेकर आए। मनन वोहरा ने मैच की पहली ही गेंद स्क्वायर के पीछे खेलकर एक रन लिया और अपना और टीम का खाता खोला।

15:21 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: साढ़े तीन बजे होगा टॉस

लखनऊ और चेन्नई के टॉस को लेकर बड़ा अपडेट है। अभी-अभी सूचना मिली है कि टॉस 3:30 बजे होगा और मैच 03:45 शुरू होगा। महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान पर हैं। उन्होंने पिच का मुआयना भी किया।

15:07 (IST) 3 May 2023
CSK vs LSG Live: लखनऊ को लगा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपरजांयट्स को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह लीग से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रुणाल पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे।

15:06 (IST) 3 May 2023
LSG vs CSK: बारिश रुकी लेकिन देर से हो सकता है टॉस

लखनऊ में मौसम खुशगवार है, लेकिन क्रिकेट फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। लखनऊ का मौसम थोड़ा साफ हो रहा है। बारिश रुक चुकी है, लेकिन टॉस में थोड़ी देर हो सकती है। मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहिए।

CSK vs LSG IPL 2023 Cricket Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन में यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले 3 अप्रैल को दोनों टीमें आमने-सामने थीं। उस मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हरा दिया था। लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में 5 जीत और 4 में हार मिली है और उसके 10 पॉइंट्स हैं। अंक तालिका में लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है। लखनऊ को पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है। चेन्नई को पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने हराया है। चेन्नई के खिलाफ लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या या फिर मार्कस स्टोयनिस कर सकते हैं।