CSK vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 का 34वां लीग मैच सीएसके और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच चेपक से ज्यादा अलग नहीं है और यहां पर स्पिनर को फायदा मिलता है। वैसे ये मैदान केएल राहुल का घरेलू मैदान है ऐसे में ये टीम इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी, लेकिन सीएसके के पार इस टीम की हर रणनीति का जवाब होगा क्योंकि वो इससे मिलती-जुलती पिच पर यानी अपने घरेलू मैदान (चेपक) पर पिछले मुकाबले खेलकर आई है। इस सीजन में दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है, लेकिन अभी उन्हें इसके लिए कुछ मुकाबले जीतने होंगे।
पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा
लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां पर जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी उस टीम को फायदा होगा। इस मैदान पर अब तक तीन बार केएल राहुल ने टॉस जीता और हर बार बैटिंग करने का फैसला किया था। इसमें से टीम को दो मैचों में जीत मिली थी जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और इसकी वजह से बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर स्पिनर्स के लिए ये मैदान स्वर्ग माना जाता है और पहले कुछ ओवर्स के बाद बल्लेबाजों के लिए स्पिन का सामना करना मुश्किल होता चला जाता है। यहां पर सीएसके और लखनऊ की टीम के स्पिनर्स के बीच खासी टक्कर देखने को मिल सकती है और जिसका प्रदर्शन अच्छा होगा उस टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होगी।
इकाना पर सीएसके को मिली है एक मैच में जीत
इकाना की बात करें तो इस मैदान पर सीएसके और एलएसजी के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे का ही खत्म हुआ था। लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में अपना सबसे बड़ा स्कोर 211 रन बनाया है जबकि चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर 217 रन बनाया है। वहीं इस सीजन में अंकतालिका की बात करें तो चेन्नई ने 6 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 8 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि लखनऊ ने 6 मैच में 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें नंबर पर है।