CSK vs LSG, IPL 2023 MA Chidambaram Stadium Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का छठा मैच 3 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है। चेन्नई के लिए राहत की बात यह है कि मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर है, जहां स्पिनर्स की भूमिका अहम हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले इसी मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था।

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। रविंद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर पहले मैच में प्रभावी नहीं रहे थे, लेकिन चेपक में लय में लौटने की कोशिश में होंगे। चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स एक अतिरिक्त स्पिनर को भी उतार सकती है। श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि एमएस धोनी किसे मौका देते हैं।

दूसरी ओर, केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर भारी अंतर से जीत हासिल की। काइल मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की तो मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में मेयर्स के अलावा कप्तान केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस पर भी नजरें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में मार्क वुड के साथ रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम की भूमिका अहम रहेगी।

चेपक में ऐसा रहता है पिच का मिजाज

चेपक स्टेडियम में हाल ही में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच में गेंदबाजों ने 18 विकेट लिए थे। इसमें से स्पिनर्स के खाते में 11 विकेट गए थे। सोमवार के मैच में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है और मुकाबला लो स्कोरिंग हो सकता है। मैच के दौरान मैदान ही नहीं मौसम भी गर्म रह सकता है और उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।

हेड टू हेड (Head-To-Head)

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो पिछले साल दोनों के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 211 रन का लक्ष्य दिया था। केएल राहुल की टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्विंटन डीकॉक और एविन लुईस के अर्धशतकों की मदद से उसे समय रहते हासिल कर लिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

लखनऊ सुपर जायंटस: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , नवीन उल हक, आयुष बदोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड , स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

इन आंकड़ों पर भी गौर करें

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का दीपक चाहर के खिलाफ 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड है। केएल राहुल आईपीएल में कभी उनके खिलाफ आउट नहीं हुए।
  • चेपक स्टेडियम में डेवोन कॉनवे का यह पहला गेम है। आईपीएल में स्पिन के खिलाफ डेवोन कॉनवे का पहले से ही शानदार रिकॉर्ड है। डेवोन कॉनवे स्पिन के खिलाफ 230.43 के स्ट्राइक रेट से 23 गेंद पर 53 रन बना चुके हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
  • मोईन अली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं की, लेकिन शायद वह चेन्नई में करेंगे। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या के खिलाफ। आईपीएल में मोईन अली बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सिर्फ 6.79 प्रति ओवर खर्च कर पवेलियन भेज चुके हैं।
  • मार्क वुड ने 2022 से अब तक टी20 मुकाबलों में 32 ओवर गेंदबाजी की है और इसमें 24 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का चेपक स्टेडियम में जीत का प्रतिशत 79.17 है।