CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना होगा। इस मैच में धोनी की रणनीति और गौतम गंभीर की प्लानिंग का सामना होगा। दोनों टीमें चेपक में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेगी। केकेआर की टीम अब तक इस सीजन में अजेय है। चेन्नई के सामने केकेआर के विजयी रथ को रोकने की चुनौती है।

CSK vs KKR, IPL 2024 Live Cricket Score Match Scorecard

चेन्नई सुपर किंग्स के मथीसा पथिराना को पिछले मैच में मौका नहीं दिया गया था। रविवार को ट्रेनिंग सेशन में गेंदबाजी करते दिखे थे लेकिन उनका खेलना तय नहीं है। वहीं बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के वापस लौटने के बावजूद केकेआर के खिलाफ तय नहीं है। रहमान की जगह मोइन अली की जगह टीम में बनी रह सकती है। केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ यह ऑफ स्पिनर अच्छा विकल्प है।

CSK vs KKR IPL 2024 Live Score Streaming

समीर रिज्वी की वापसी पर सस्पेंस

यह देखना होगा कि युवा समीर रिज्वी की टीम में वापसी होती है या नहीं। बीस साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह गेंद में 14 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया।

IPL 2024, CSK vs KKR Dream11 Prediction

नितीश राणा की हो सकती है वापसी

नितीश राणा ने केकेआर के लिए पहला मैच खेला लेकिन इसके बाद वह टीम का हिस्सा नहीं रहे। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह इशारा दे दिया कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं हर्षित राणा का खेलना भी तय नहीं है। उन्होंने पिछले मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। वह चेन्नई में अपने हाथ पर स्लिंग लगाकर पहुंचे थे जो कि दिखाता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है।

CSK vs KKR IPL 2024 Pitch Report, Weather Report

टीम इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अंगकृष रघुवंशी पर भरोसा बनाए रखेगी। कुल मिलाकर केकेआर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और वे अपनी एकादश में बदलाव करने से बचना चाहेंगे। चेपक की पिच पर एक बार फिर ढेरों रन बनने की उम्मीद है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर,तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर

इंपैक्ट प्लेयर: महेश तीक्षाना

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा