लगातार हार से बेजार चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक 5 मैच में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।
ऐसे देखें चेन्नई बनाम कोलकाता मैच का टीवी और ऑनलाइन पर लाइव एक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। उसे हालांकि अब तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं। चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होगा। यही नहीं उसके स्पिनर्स को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा।
CSK VS KKR Head 2 Head In Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10 में जीत हासिल की है। CSK ने KKR के खिलाफ पिछले 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की है, संयोग से KKR ने इस मैदान पर अपने तीन आईपीएल फाइनल में से दो जीते हैं।
MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए अच्छी मददगार होगी। हालांकि, खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होने की उम्मीद जताई गई है। पिछले दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम (दोनों मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स) को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के मुकाबले मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।
Chennai Weather Forecast, 11th April 2025
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 अप्रैल को चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना सात प्रतिशत से कम है। दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो रात में 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।