CSK vs KKR IPL 2024: केकेआर आईपीएल के इस सीजन में सुनील नरेन से लगातार ओपनिंग करवा रही है और टीम की ये रणनीति काम भी आ रही है। नरेन को पूरी छूट है कि वो कुछ भी करें रन बनाए और वो ऐसा करने में कामयाब भी हो पा रहे हैं। सीएसके के खिलाफ नरेन दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध जैसी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन इस मैच में भी उन्होंने 20 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज 24 रन बनाए। नरेन को इस मैच में रवींद्र जडेजा ने आउट किया। वैसे इस सीजन में नरेन ने 4 मैचों में ओपनिंग की है और इस दौरान पॉवरप्ले में जमकर रन बनाए हैं।
आईपीएल 2024 में नरेन का पॉवरप्ले में प्रदर्शन
सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 के इस सीजन में पॉवरप्ले में जमकर रन बनाए हैं और उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। नरेन ने अब तक खेले 4 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान 63 गेंदों का सामना किया है और कुल 127 रन बनाए हैं। पॉवरप्ले में वो सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 201.58 का रहा है जबकि इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का पॉवरप्ले में प्रदर्शन
पारी: 4
रन: 127
गेंदें: 63
आउट: एक बार
स्ट्राइक रेट: 201.58
चौके/छक्के: 11/11
जडेजा बनाम नरेन
आईपीएल 2024 के 22वें मैच में नरेन की बल्लेबाजी पर लगाम सीएसके के स्पिनर जडेजा ने लगाया। नरेन घातक होते जा रहे थे और इससे पहले कि वो सीएसके के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाते जडेजा ने उन्हें अपनी गेंद पर महीश तीक्षणा के हाथों कैच आउच करवा दिया। आईपीएल में ये तीसरा मौका था जब नरेन जडेजा की गेंद पर आउट हुए। नरेन ने आईपीएल में अब तक जडेजा की 9 गेंदों का सामना किया और इसमें 5.00 की औसत के साथ 15 रन बनाए हैं और 9 गेंदों में 3 बार आउट हो चुके हैं। आपको बता दें कि नरेन ने पिछले 4 मैचों में केकेआर के लिए 2,47,85 और 24 रन की पारी खेली है।
