इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों ने चेपक उतरते ही शानदार प्रदर्शन किया। 3 में 3 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)को बैकफुट पर धकेल दिया। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान के आगे स्लो पिच पर कोलकाता के बल्लेबाजों की एक न चली। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज फेल रहे तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी धीमी बल्लेबाजी की।
ऐसा नहीं था कि कोलकाता की टीम शुरुआत से ही संघर्ष कर रही थी। उसने मैच की पहली गेंद पर फिल साल्ट विकेट गंवाया था, लेकिन सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने 5 ओवर में 50 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई थी। रविंद्र जडेजा के अटैक पर आते ही मैच का पासा पलट गया। कोलकाता ने जहां पावरप्ले में 9.33 के रन रेट से 1 विकेट पर 56 रन बनाए थे। इसके बाद बीच के ओवर में धीमी बल्लेबाजी हुई।
चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का तीसरा सबसे कम स्कोर
कोलकाता ने 7 से 15 ओवर के बीच में 4 विकेट पर 43 रन बनाए। इस दौरान उसका रन रेट 4.77 का रहा। फिर 16 से 20 ओवर में टीम ने 7.60 के रन रेट से 4 विकेट पर 38 रन बनाए। चेन्नई के स्पिनर्स ने 9 ओवर में 4 विकेट लिए और सिर्फ 50 रन दिए। वहीं तेज गेंदबाजों ने 11 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट लिए। चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का यह तीसरा सबसे कम स्कोर था।
श्रेयस अय्यर करते दिखे
कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने इसके लिए 32 गेंदें ले लीं। वह आखिरी ओवर में आउट हुए। पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे। सुनील नरेन ने 20 गेंद पर 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 14 गेंद पर 9 और आंद्रे रसेल ने 10 गेंद पर 10 रन बनाए। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने मैच का पासा पलटा।
जडेजा का ओवर टर्निंग प्वाइंट
जडेजा को 7वें ओवर में ऋतुराज ने गेंद दी। उन्होंने इसी ओवर में रघुवंशी और नरेन को पवेलियन भेजा। इसके बाद 9 वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। ये 3 विकेट 8 रन के अंदर गिरे। रिंकू और रसेल को तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। रिंकू बोल्ड हुए। वहीं रसेल बाउंड्री पर कैच हुए। मुस्तफिजुर ने आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा। जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। देशपांडे ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। मुस्तफिजुर ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।