CSK vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22वें लीग मैच में केकेआर का सामना सीएसके से हुआ। इस मैच में मेजबान टीम सीएसके ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 67 रन की पारी साथ ही रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी (4-0-18-3) और फील्डिंग (दो कैच) के दम पर इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके ने केकेआर के विजयीक्रम को तोड़ दिया जिसने अपने पिछले तीनों मैच लगातार जीते थे, लेकिन चौथे मैच में उसे पराजय मिली। इस मैच में जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। जडेजा आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन, 100 से ज्यादा विकेट और 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
श्रेयस ने बताया केकेआर की हार का कारण
इस मैच में मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि ये जीत निराश करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि हमें पावप्ले में शानदार शुरुआत मिली, लेकिन उसके बाद हमने लगातार अपने विकेट गंवाए। पहली पारी में पावरप्ले के बाद हम कंडीशन की सही अंदाजा नहीं लगा पाए जबकि सीएसके टीम को यहां की परिस्थितियों के बारे में सब पता था और उन्होंने अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। इस पिच पर पहले रन बनाना आसान नहीं था, हम पारी बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमारी रणनीति सही तरीके से काम नहीं कर पाई।
श्रेयस ने आगे कहा कि पावरप्ले के बाद विकेट बदल गया, हालांकि उससे पहले हम अच्छी स्थिति में थे और लग रहा था कि 160-170 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन हमने रन बनाने की गति खो दी। हमें अपनी इस हार से सीखना होगा और मुझे खुशी है कि शुरुआत में ही हमें ये सबक मिला। जब हम वापस जाते हैं, तो हम अपनी घरेलू परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हमें स्थितियों का विश्लेषण करने की आवश्यकता है और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि केकेआर ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए जबकि सीएसके ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।