CSK vs KKR IPL 2024: ऋुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके को अपने पहले 4 मुकाबलों में 2 में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में हार मिली है। सीएसके ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार गंवाए हैं और अब केकेआर के खिलाफ ये टीम जीत की राह पर वापस आने की पूरी कोशिश करेगी। सीएसके को केकेआर के खिलाफ ये मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और इस टीम के लिए वापसी करने का ये सबसे शानदार मौका भी है।

केकेआर के मजबूत टीम है जिस तरह का प्रदर्शन इस टीम का पिछले तीन मैचों में रहा है उससे लगता है कि सीएसके के लिए इस टीम को हराना आसान तो नहीं होगा, लेकिन सीएसके के लिए इस मैच में की प्लेयर कौन साबित हो सकते हैं इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया। यानी ये दो खिलाड़ी सीएसके की जीत में अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका क्यों निभा सकते हैं आकाश चोपड़ा ने इसका भी जिक्र किया।

मुस्ताफिजुर और पथिराना होंगे सीएसके के की प्लेयर

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान और मथीसा पथिराना को बतौर की प्लेयर चुना जो केकेआर के खिलाफ मैच में सीएसके के लिए काफी अहम होंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीएसके को अपने चौथे लीग मैच में मुस्ताफिजुर की कमी खली थी। बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने सीएसके के लिए अब तक खेले 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं और अब तक इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल (8 विकेट) से पीछे हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि मुस्ताफिजुर रहमान और पथिराना दोनों केकेआर के खिलाफ खेलेंगे और ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को रोकने की पूरी क्षमता रखते हैं। मुस्ताफिजुर की मौजूदगी से सीएसके की गेंदबाजी मजबूत नजर आती है और वो जब गेंदबाजी करने आते हैं तब बल्लेबाजों को काफी सावधान रहने की जरूरत होती है। पिछले मैच में वो उपलब्ध नहीं थे और इसकी कमी साफ तौर पर सीएसके को खली।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि चेपक में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को रोकने के लिए पथिराना की जरूरत सीएसके को पड़ेदगी। रसेल ने आईपीएल के 2024 सीजन की शुरुआत अविश्वसनीय रूप से की है, जिसमें उन्होंने 238.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं, साथ ही एक अर्धशतक भी लगाया है। वह इस सीजन में केकेआर के लिए सुनील नरेन (134 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आपको पथिराना का कैच और एक ओवर में उनके दो विकेट, मिशेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स याद हैं। अगर आपको आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह को रोकना है, तो आप फिर से मथीशा पथिराना के साथ जा सकते हैं।