CSK vs GT IPL 2023 Final Live Telecast Details: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की निगाहें 5वें आईपीएल खिताब पर होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी फाइनल मैच जीतकर अपने करिश्माई कप्तान की‘विदाई’ को यादगार बनाना चाहेंगे। हालांकि, उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल रोड़ा अटका सकते हैं। पिछले 5 महीने में 8 सेंचुरी लगाने वाले ‘शतकवीर’ शुभमन गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Chennai Super Kings 
171/5 (15.0)

vs

Gujarat Titans  
214/4 (20.0)

Match Ended ( Day – Final )
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 5 wickets (D/L method)

आईपीएल फाइनल में ‘मिडास टच’ के लिए मशहूर एक अनुभवी कप्तान का सामना एक ऐसे युवा बल्लेबाज से है जो तकनीक में भी माहिर है लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी। एक भारतीय क्रिकेट का सुनहरा इतिहास है तो दूसरा शानदार मुस्तकबिल। करीब 19 साल पहले जब युवा धोनी भारतीय टीम में पदार्पण की तैयारी कर रहे थे तब चार साल का शुभमन गिल पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फजिल्का गांव में अपने दादा द्वारा हाथ से बनाए गए बल्ले से अपने बड़े से खेत में खेल रहा था।

एमएस धोनी पीली जर्सी में शायद अंतिम बार मैदान पर खेलते दिखें

रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर जब 132000 दर्शक जल्दी ही 42 साल के होने जा रहे एमएस धोनी को शायद आखिरी बार पीली जर्सी में मैदान पर खेलते हुए देखेंगे तब भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार शुभमन गिल अपने हाथ में आईपीएल की ट्रॉफी थामने को बेताब होगा। तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले पर अंकुश लगाना धोनी की सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी।

चाहर, जडेजा, पथिराना में से कौन भंग करेगा शुभमन गिल की एकाग्रता?

दीपक चाहर की स्विंग या रविंद्र जडेजा की विकेट पर गेंदबाजी। मोईन अली की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद या मथीषा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी शुभमन गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी। धोनी के प्रशंसक उन्हें अगले साल फिर खेलते देखना चाहेंगे, लेकिन पूरा आईपीएल उन्होंने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला है। लिहाजा उनके लिए अगले सत्र में फिर खेलना मुश्किल लग रहा है, इसलिए ‘थाला’ (तमिल में बड़ा भाई) के प्रशंसकों के लिए यह धोनी के आखिरी मैच के हर पल को यादों में कैद करने का अवसर है।

एमएस धोनी अधिकांश मैचों में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, लेकिन तुषार देशपांडे जैसे अनुभवहीन गेंदबाज और शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाज को उन्होंने आत्मविश्वास दिया है। धोनी का करिश्मा कभी खत्म नहीं होगा। उनकी कप्तानी भारतीय क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा रहेगी। दूसरी ओर गुजरात के पास हार्दिक पंड्या के रूप में ऐसा कप्तान है जिसका मानना है कि टीम की अगुआई करने का एक ही तरीका है जो धोनी से उन्होंने सीखा है।

शमी हैं गुजरात के लीडिंग विकेट टेकर बॉलर

बल्लेबाज मैच जीतते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जीतते हैं और यह बात गुजरात टाइटंस ने साबित की है। मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। शुभमन बल्लेबाजी में शुभमन गिल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 325 रन बनाए हैं।

डेवोन कॉनवे हैं चेन्नई के लीडिंग रन स्कोरर

चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे (625 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (564 रन), अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं। शिवम दुबे के खाते में भी 386 रन आ चुके हैं। इस आईपीएल शिवम दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए हैं।

IPL 2023 Final: ये है चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी।

कब खेला जाएगा आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच 28 मई (रविवार) शाम को होगा।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मैच में कितने बजे टॉस होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मैच में टॉस शाम 07:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर चैनल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक हिंदी, भोजपुरी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी लाइव कॉमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत और अन्य देशों में इन प्लेटफॉर्म्स पर उठा सकते हैं IPL प्लेऑफ मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा

देशप्रसारणकर्ता
भारतस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
मिडिल ईस्टटाइम्स इंटरनेट
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानयप टीवी (Yupp TV)
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स (फ्लो स्पोर्ट्स 2)
कनाडाविलो टीवी
बांग्लादेशगाजी टीवी
अफगानिस्तानएरियाना टेलीविजन नेटवर्क
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यूप टीवी
सिंगापुरस्टारहब

ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोईन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साईं किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।