इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बदलाव किए। अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम में अनुभवी फाफ डुप्लेसिस की जगह समीर रिजवी को मौका मिला। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने ड्वेन कॉनवे को क्रेग ओवर्टन की जगह मौका दिया। राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश चौधरी को मौका मिला।

IPL 2025 CSK vs DC LIVE Score: Watch Here

अक्षर पटेल ने जानकारी दी कि फाफ डुप्लेसिस चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उनकी जगह खेलने वाले समीर रिजवी पहले चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी 1 साल बाद आईपीएल में खेलते दिखेंगे। वह पिछले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। व ड्वेन कॉनवे 678 दिन बाद खेलेंगे। आईपीएल में उन्होंने पिछला मुकाबला 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
158/5 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
183/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 17 )
Delhi Capitals beat Chennai Super Kings by 25 runs

मुकेश चौधरी कब खेले थे आईपीएल में पिछला मैच

मुकेश कुमार ने 31 मार्च 2022 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पिछला आईपीएल मैच 5 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में ही खेले थे। 14 मैच में उन्होंने 28.19 के औसत से 16 विकेट लिए। 2023 में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

ड्वेन कॉनवे कब खेले थे आईपीएल में पिछला मैच

ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल में पिछला मैच 29 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल में खेला था। गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीती थी। कॉनवे ने 23 मैच की 22 पारी में 48.63 के औसत और 141.29 के स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक शामिल है। 92 उनका सर्वोच्च स्कोर है।